Himachal Rain: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, जाम में फंसे यात्री

mlba

हिमाचल: कई दिनो से लगातार बारिश हो रही है। इस बार बारिश मंडी जिले में आफत बनकर बरसी है। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

 

 

गिरा मलबा लगा जाम: मंडी-पंडोह के बीच सात मील के पास और जगह-जगह चट्टानें और मलबा गिरने से नेशनल हाईवे बंद है। मलबा गिरने से रोड जाम हो गया है। ऐसे में वाहन न तो आगे जा सकते तथा नही पीछे।Haryana Murder News : गुरूग्राम में दर्जी की गला रेट कर हत्या

मार्ग बंद होने के चलते यात्री कल रात से भूखे प्यासे जाम में फंसे हुए हैं। नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी लगी हुई है लेकिन बार-बार मलबा गिरने के कारण यातायात बहाल करने में बाधा आ रही है। हालाकि प्रशासन की ओर से मलबे को हटाने का कार्य जारी है।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan