Lado Laxmi Yojana: हरियाणा में महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना को जबरदस्त रसपोंस मिल रहा है। हरियाणा में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर शुरू हुए ‘लाडो लक्ष्मी ऐप’ पर पिछले छह दिनों में एक लाख 72 हजार बहन-बेटियों ने पंजीकरण कराया है।Lado Laxmi Yojana
लाडो लक्ष्मी योजना के पहले चरण में एक लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की 21 लाख महिलाएं 2100 रुपये मासिक भत्ते की पात्र हैं, जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष की है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी की इस पहल को पूरे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें शिक्षा एवं स्वावलंबन की मुख्यधारा से जोड़ना है।Lado Laxmi Yojana
https://x.com/cmohry/status/1971184993620664810?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1971184993620664810%7Ctwgr%5E3514eabe17540967188bc0b0c46bd46c9c9bc9cc%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fgovernment-schemes%2Fharyana%2Fdeen-dayal-lado-lakshmi-yojana-haryana-live-updates-on-mobile-app-and-portal-website-launch-online-registration-form%2Fliveblog%2F124102352.cms
6 Steps में जानें कैसे भरा जाएगा लाडो लक्ष्मी का फॉर्म Lado Laxmi Yojana
हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना का मोबाइल एप लॉन्च हो चुका है। आप अपने मोबाइल में यह एप डाउनलोड करके फॉर्म भर सकती हैं। 2100 रुपये खाते में पाने के लिए फॉर्म भरना बहुत ही आसान है।
महज 6 स्टेप्स से आप इसे भर सकते हैं। इस बारे में पूरी जानकारी आपको ‘कैसे भरा जाएगा लाडो लक्ष्मी योजना का फॉर्म’ पर क्लिक करके पा सकते हैं।Lado Laxmi Yojana
लाडो लक्ष्मी योजना की पात्रता कैसे चेक करें Lado Laxmi Yojana
लाडो लक्ष्मी योजना के मोबाइल एप आप ‘पात्रता जांचें’ के विकल्प पर क्लिक करें। यहां पूछे गए सवालों का सही-सही जवाब दें। अगर आप पात्र होंगे तो स्क्रीन पर लिखा हुआ आ जाएगा कि आप इस योजना के आवेदन हेतु पात्र हैं।
पंजीकरण कराने वाली महिलाओं और युवतियों को सरकार की ओर से 2100 रुपए प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, ताकि वे अपने भविष्य को और अधिक मजबूत बना सकें। गांव-गांव और शहरों में आयोजित विशेष शिविरों के जरिए महिलाओं में योजना को लेकर व्यापक जागरूकता फैलाई जा रही है और महिलाएं स्वयं आगे आकर पंजीकरण करा रही हैं।Lado Laxmi Yojana
परिवार पहचान प्राधिकरण (PPP) के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने सेक्टर-1 स्थित अपने कार्यालय पर नागरिकों की दर्जनों समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।Lado Laxmi Yojana
https://x.com/cmohry/status/1971184993620664810/photo/4
योजना का सीधा मिलेगा लाभ: डॉ. खोला ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और खासकर महिलाओं, युवाओं और कमजोर वर्गों को योजनाओं से सीधे लाभान्वित किया जा रहा है।
डॉ. खोला ने उपस्थित नागरिकों को सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी और उनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया समझाई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की राह पर है और सामाजिक ढांचे को मजबूत करने के लिए चलाई जा रही योजनाएं सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।
लाडो लक्ष्मी योजना का विस्तार कब होगा
लाडो लक्ष्मी योजना के पहले चरण में वो महिलाएं फॉर्म भर सकती हैं, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये या उससे कम है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 21 लाख महिलाओं को पहले चरण में 2100 रुपये मिलेंगे। Lado Laxmi Yojana
माना जा रहा है कि दूसरे चरण में 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को शामिल किया जा सकेगा। तीसरे चरण में 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जा सकेगा। हालांकि तीसरे चरण के लिए 2028-29 तक का इंतजार करना पड़ सकता है।Lado Laxmi Yojana

















