मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

KBC जूनियर में सोनी टीवी पर आएगी कोसली की नव्या कौशल

On: October 7, 2023 9:21 AM
Follow Us:

दो राउंड किए पार, अब तीसरा ऑन द ग्राउंड ऑडिशन मुंबई में
बच्चों को प्रतिभा निखारने के लिए उचित मंच आवश्यक चैयरमेन

हरियाणा- आरपीएस पब्लिक स्कूल कोसली की नव्या कौशल पुत्री यशु कौशल ने सोनी टीवी के केबीसी जूनियर के दो राउंड पूरे कर तीसरे राउंड में अपना स्थान बना लिया है। अब तीसरा राउंड 8 अक्टूबर को मुंबई में होगा। विद्यालय के छात्र की उपलब्धि पर आरपीएस पब्लिक स्कूल कोसली के चैयरमेन श्रीभगवान यादव, चैयरपर्सन सुमन यादव, प्राचार्या संजना कटोच व उप प्राचार्य डा सज्जन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा आगामी राउंड में भी विजयी बनने की शुभकामनाएं दी।रेवाडी के इस महान योद्धा का सीएम मनोहर लाल जारी करेगे डाक टिकट, जानिए कौन है वह हस्ती
KOSLI
इस मौके पर आरपीएस कोसली के चैयरमेन श्रीभगवान यादव ने कहा आरपीएस विद्यालय के बच्चे आज शिक्षा के साथ-साथ खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा के बल पर अव्वल भूमिका में नजर आ रहे हैं। आरपीएस बच्चों को अभिभावकों के विश्वास के अनुरूप उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

यह भी पढ़ें  NATIONAL NEWS: पाकिस्तान मेंं 50 पुलिसकर्मियों ने घेरी अंंजू, राजस्थान से पाकिस्तान जाकर किया निकाय

उन्होंने कहा कि आरपीएस विद्यालय में बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार आगे बढ़ाने के लिए उचित मंच प्रदान किया जाता है, यही कारण है कि आज उनके विद्यालय के बच्चे नीट, आईआईटी, एनडीए सहित हर क्षेत्र में छाए हुए हैं। विद्यालय की प्राचार्या संजना कटोच व उप प्राचार्य डा सज्जन ने बताया कि उनके विद्यालय की नौवीं कक्षा के छात्रा नव्या कौशल पुत्री यशु कौशल गांव कोसली ने केबीसी जूनियर के 11 से 16 सितंबर तक चले पहले राउंड में पूछे गए

यह भी पढ़ें  Haryana news: रोहतक में आसमानी बिजली गिरी, नारनौल में हवेली, जानिए मौसम अलर्ट

 

सभी प्रश्नों के जवाब देते हुए सफलता पाई, इसके बाद 24 सितंबर को दूसरे राउंड में भी छात्रा नव्या कौशल सफल रही हैं अब वे तीसरे राउंड के लिए चयनित हुई।करोंडो रूपए की लागत से रेलवे स्टेशन पर लगाए ई टिकट एटीएम बने कबाड, जिम्मेदार कौन?

 

छात्रा नव्या कौशल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता संतोष, पिता यशु कौशल के साथ- साथ गुरुजनों को दिया है। गौरतलब हो कि तीसरा राउंड ऑन ग्राउंड ऑडिशन अब मुंबई में 8 अक्टूबर को होगा जिसमें विद्यालय का छात्र अपनी प्रतिभा का परिचय देगी। इस मौके पर स्कूल कोऑर्डिनेटर ओमबीर यादव के साथ_ साथ स्टाफ सदस्यों ने छात्रा की इस उपलब्धि पर उसे बधाई देते हुए अगले राउंड में भी विजयी होने की शुभकामनाएं दी

यह भी पढ़ें  Jobs: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आई बंफर भर्ती, जानिए क्या है योग्यता, कब तक करें अप्लाई

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now