Kosli crime: बिजली प्लांट में झुलसे तीन कर्मचारियो ने तोडा दम-Best24News

CRIME 2

कंपनी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज, पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौंपे
कोसली: गांव खुर्शीद नगर स्थित पराली से बिजली बनाने वाले प्लांट में झुलसे तीन कर्मचारियो की मौत हो गई है। पुलिस ने प्लाटं संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

 

गांव खुर्शीद नगर में पराली से बिजली बनाने का प्लांट चल रहा है। शुक्रवार की सुबह तकनीकी खराबी के कारण अचानक प्लांट में आग लग गई। गर्मी व हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। अंदर प्लांट में काम कर रहे पांच कर्मचारी झुलस गए।

ये कर्मचारी झुलसे:

 

मुमताजपुर निवासी नरेंद्र, गांव भड़ंगी निवासी संजय व गुजरात निवासी छोटे, केशव व योगेंद्र आग में झुलस गए। अन्य कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाया। प्लांट संचालक ने आग में झुलसे पांचों कर्मचारियों को गुरुग्राम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।

तीन ने तोडा दम: मुमताजपुर निवासी नरेंद्र, गुजरात निवासी छोटे, व योगेंद्र ने उपचार के दौरान दिल्ली स्थित अस्पताल में दम तोड दिया है। पुलिस ने तीनो मृतको का पोस्टमार्टम करवाकर शव प​रिजनो का सौंप दिया है।

आगजनी की सूचना के बाद नाहड़ के नायब तहसीलदार अस्तित्व परासर व नाहड़ पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ जगदीश सिंह भी प्लांट का निरीक्षण किया था। तीन कर्मचारियो के मरने के बाद पुलिस ने प्लांट संचालक राजपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan