KMP Big Accident: केएमपी एक्सप्रेस वे पर बहादुरगढ़ के निकट मंगलवार रात भीषण हादसा हो गया। इस हादसे के चलते ट्रक व पिकअप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इतन ही नहीं इस हादसे में चार महिलाएं सहित 18 लोग घायल हो गए।
पिकअप में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के सीतापुर, लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। वे महेंद्रगढ़ में ही काम करते थे, फसल कटाई के लिए ये सारे अपने अपने परिवारों के साथ आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
केएमपी से कटरा एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास यह घटना हुई। ट्रक और पिकअप दोनों मानेसर की तरफ जा रहे थे। टक्कर लगते ही पिकअप में सवार लोग सड़क पर जा गिरे। KMP Big Accident
हादसे के बाद घायलों को तुरंत बहादुरगढ़ और रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहीं मृतकों के शव बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
केएमपी से कटरा एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास यह घटना हुई। ट्रक और पिकअप दोनों मानेसर की तरफ जा रहे थे। टक्कर लगते ही पिकअप में सवार लोग सड़क पर जा गिरे।
मृतकों की पहचान: मरने वालों की पहचान उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांव अमा नगर निवासी विजय पाल, हरदोई के कलकेटपूरा परौची निवासी सचिन, सीतापुर की ही महिला कलावती और उसके पुत्र अनूप के रूप में हुई है। पांचवे की मौत रोहतक पीजीआई में हुई है। जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है।
ये हैं घायल: बता दे कि हादसे में बालादीन, सुमन, आकाश, फुरकली, राजेश, राधे, मनोज, अंजलि अंजलि, राजेश, रामकिशोर, रामप्रसाद, महेश, उर्मिला, देशराज, गंगाजल,, राजेश शामिल हैं। KMP Big Accident
वहीं, केएमपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल पहुंचने से पहले चार लोगों की मौत हो गई। पांचवें ने बुधवार सुबह रोहतक पीजीआइ में दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। वे अभी बहादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं। KMP Big Accident KMP Big Accident

















