Kisan Andolan: टिकरी बॉर्डर पर 8 ओर सिंघु बोर्डर पर 7 लेयर सुरक्षा व्यवस्था, क्या किसान तोड सकेगे अभेद्य किले को

Kisan Andolan: मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच करने को तेयार है। कूच को देखते हुए देश की राजधानी को जोड़ने वाले बॉर्डर सिंघु और टिकरी बोर्डर पर भारी पुलिस तैनात किया गया है। पुलिस ने दोनो बोर्डरो को अभेद्य किले में Kisan Andolan तब्दील कर दिया गया है। किसान कूच न करे सके इसके लिए सिंघु पर 7 और टिकरी बॉर्डर पर 8 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

KISAN ANDOLAN

Farmer Movement-2 : बॉर्डर सील, स्कूल पहुचंने के लिए परीक्षा से पहले ‘परीक्षा’ दे रही बेटियां, किसान लिए हिरासत में

बोर्डर सील, भारी पुलिस तैनात

हर एक लेयर के बाद पक्की Kisan Andolan सीमेंट की दीवार खड़ी की गई है। बैरिकेड्स के साथ कंटीलें तार, मिट्‌टी से भरे कंटेनर और बड़े-बड़े पत्थर सड़क के बीचोंबीच रखकर 10 हजार जवानों के साथ बॉर्डर को पूरी तरह सील किया गया है।

दोनों बॉर्डरों पर शंभू बॉर्डर जैसी सुरक्षा

केंद्र सरकार और किसानों के Kisan Andolan  बीच बातचीत शुरू हुई। 4 दौर की बातचीत के बाद किसानों ने एक बार फिर MSP की गारंटी पर कानून बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर 21 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। किसानों का दावा है कि वो 5 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ दिल्ली कूच करेंगे

पंजाब के किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया था। इसके बाद हरियाणा में दाखिल होने से पहले ही अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस ने किसानों को रोक लिया।

Kisan Andolan: दिल्ली कूच के लिए किसान जेसीबी-पोकलेन लाए, संभाला मोर्चा, आज होगी आर पार की लडाई

दिल्ली पुलिस की तरफ आंसू गैस के गोले और अन्य संसाधन का इंतजाम पहले किया जा चुका है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने 30 हजार आंसू गैस के गोलों का ऑर्डर दिया था। एक महीने के लिए पहले ही धारा 144 लागू की जा चुकी है। बॉर्डर सील होने के कारण अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।

एक बोर्डर पास तो दूसरे पर फसेंगे

ऐसे में अगर किसान शंभू बॉर्डर को क्रॉस करने में कामयाब हो भी जाएं तो ऐसी स्थिति में सरकार की तरफ से किसानों को रोकने के लिए सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर शंभू बॉर्डर जैसी ही सुरक्षा व्यवस्था की है।

दिल्ली में धारा 144 लागू

बॉर्डर पर हरियाणा-दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। एक महीने के लिए पहले ही धारा 144 लागू की जा चुकी है। बॉर्डर सील होने के कारण अलग-अलग हिस्सों में ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।