मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Kidnep in Dharuhera: दो भाईयों के अपहरण का मामला पहुंचा आईजी के पास, रेवाड़ी डीएसपी करेंगें जांच

On: December 25, 2024 9:44 AM
Follow Us:

दो माह से मामला दर्ज करवाने के लिए कार रहे चक्कर, कोई सुनवाई नहीं
Kidnep in Dharuhera : कस्बे में बदमाशों का कहर नही थम रहा हैंं बस स्टैड पर एक कार व दो बाइकों पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवकों दो भाईयों का अपहरण का प्रयास किया तथा बाद में दोंनों के साथ मारपीट की।

पीडितों का आरोप है पिछले एक माह से कार्रवाई करने के लिए सेेक्टर छह थाने के चक्कर काट रहे है लेकिन कोई सुनवाई नही जा रही है। परेशान होकर पीडित ने आईजी रेवाड़ी को शिकायत दी। आइजी ने मामले की जांच रेवाड़ी डीसपी को सोंप दी है।

यह भी पढ़ें  Railways news: दीवाली पर हरियाणा वालो रेलवे का तोहफा, जानिए नई ट्रेनो रूट व समय

बता दे कि बास रोड के सैयद कालोनी के रहने वाले सोहनलाल ने बताया कि वह तथा उसका भाई राधेश्याम 24 अक्टूबर 2024 शनि मंदिर के पास एक मिष्ठान भंडार पर आए थे।

जैसे ही दोनो भाई निकलते को एक कार व दो बाइको पर सवार होकर आए आधा दर्जन युवको ने उउनका अपहरण करके कार में डालने का प्रयास किया, लेकिन शोर मचाने वे अपहरण हीं कर सके।

उसके बाद दोनो भाईयों पर लाठी व डंडो से हमला कर दिया। जिससे दोनो घायल होकर वही गिर गई। उसके बाद दोनो को मीरपुर सीएमसी में भर्ती करवाया गया। उसके भाई राधेश्याम कान का पर्दा पट गया है। मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को देने के बाजवूद अपहरण करने वाले व मारपीट करने वालों पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी का फर्जी एमडी बनकर, 20 हजार रूपए की धोखाधड़ी करने वाला युवक काबू ।

कई मामले है दर्ज: बता दे जिन आरोपितो ने दोनो भाइयों को किडनेप करने का प्रयास किया है वे कुख्यात बदमाश है। उन पर धारूहेड़ा में कई मामले दर्ज है इतना ही नहीं वे सरेआम अवैध कारोबार करते है।

19 दिसंबर को दी शिकायत: पीडितों ने कार्रवाई की मांग को लेकर 19 दिसंबर को आईजी को शिकायत दी थी। इसी को लेकर पीडितों को आईजी कार्यालय खरखडा में आज बुलाया गया। आईजी ओफिस से कहा गया है मामले की जांच अब रेवाड़ी डीएसपी करेंंगें।

यह भी पढ़ें  हरियाणा में इन परिवारों को मिलेंगे प्लॉट, जल्दी से चेक करें अंतिम तिथि

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now