Best24News, Haryana News : फरीदाबाद से 5 दिन पहले सेक्टर 15 से हथियारों के बल पर अपहरण किए गए कपड़ा व्यापारी नागेंद्र चौधरी का शव पुलिस ने नैनीताल से बरामद किया है। अपहरण करने वालों का अब तक किसी भी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है। उद्यगी की गोली मारकर हत्या की गई है।Rewari: ट्रेन की चपेट में आने महिला की मौत, हाथ पर गुदा है सुनीता, नही हुई पहचान
यू हुआं खुलासा
एसीपी क्राइम महेश कुमार ने बताया कि नैनीताल में एक युवक का शव मिला है जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह शव नगेंद्र का माना जा रहा है। फरीदाबाद से उसके स्वजन नैनीताल पहुंचकर शव की पुष्टि करेंगे। जब तक के लिए शव को शवगृह में रखवाया गया है, वहीं पर पोस्टमार्टम होगा।

फरीदाबाद से किया था अपहरण
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच के लिए दो और टीम जुटाई। अब सात टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बदमाशो ने गोली मारकर हत्या की है तथा बाद मे उसे नैनीताल की झाड़ियों में ले जाकर फेंक दिया है।

















