Gadar 2: सिनेमा घर में घर में चले लात मुक्के, बाहर लगे ​’ह‍िंदुस्‍तान ज‍िंदाबाद’ के नारे !

GADAR 2 1

मेरठ: सनी देओल की फ‍िल्‍म ‘गदर 2’ देश में झंडे गाड़ रही है। चारों ओर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे है। विपक्ष के किरदार निभाने वाले मनीष सोमवार को मेरठ के पीवीएस मॉल स्थित आइनॉक्स थिएटर पहुंचे तो दर्शकों ने उनका स्वागत ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे के साथ किया। मनीष ने भी जवाब में ‘ह‍िंदुस्‍तान ज‍िंदाबाद’ का नारा लगाया।

फि‍ल्‍म में सनी देओल के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के जनरल हामिद इकबाल का किरदार निभाने वाले मनीष वाधवा ने भी शानदार काम क‍िया है।Independence Day 2023: आप कौन सा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं आज! 76वां या 77वां?

GADAR 111

फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई
‘गदर 2’ बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ‘गदर’ मचा रही है। फ‍िल्‍म ने पहले ही दिन छप्परफाड़ कमाई कर ली। ‘गदर 2’ की ओपनिंग 40.10 करोड़ से हुई। दूसरे दिन फिल्म ने 44 करोड़, वहीं तीन दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर ले गई थी।। इतना ही नही हर फिल्म खूब धूम मचा रही है।JIO स्पेशल आफर, एयर टिकेट, होटल व दवाईयों में भी मिलेंगी इतनी छूट, जानिए कैसेGADAR 2

मेरठ हॉल में चले थप्पड मुक्के
मेरठ के फिलम हॉल में थमकर थप्पड मुक्के चले। हालाकि बताया जा रहा है एक युवक शराब पीकर हॉल में आ गया। वह सीट पर खडा होकर शोर मचाने लगा तो आस पास के लोगो ने उसकी धुनाई कर दी। इतना ही नहीं किसी ने इस वारदात की वीडियो बनाकर वायरन कर दी ।