HARYANA

Haryana News: खट्टर ने मेयर, चेयरमैन व पाषदों को दिया तोहफा.. जानिए अब कितना होगा मानदेय

हरियाणा: सरपंच, चौकीदारो के अब मनोहर लाल ने हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर निगम, नगर परिषद व समितियों के मेयर और अध्यक्ष समेत सदस्यों का दीवाली पर तोहफा दियाा है। चयनित प्रतिनिधियो को उम्मीद से ज्यादा मानदेय मिलने पर खुशी जाहिर की जा रही है।

सीएम खट्टर ने बताया कि नगर ‌परिषद अध्यक्ष का मानदेय 18,000 रुपए और उपाध्यक्ष का मानदेय 12,000 रुपए किया गया है. पार्षदों का मानदेय 7,500 रुपए से बढ़ाकर 12,000 रुपए कर दिया है।जर जोरू ओर जमीन! भाई ने ही ले ली भाई की जान.. हत्या का वीडियो वायरल, जानिए क्या मिला सबक

सौंप चुके है ज्ञापन: मानदेय बढाने व अन्य मागो को लेकर कई बार प्रतिनिधि सीएम के नाम ज्ञापन सोप चुके है। चुनावो से पहले सरकार ने यह तोहफा देकर हरियाणा मे भाजपा सीट बटोरने का प्रयास कर रही है। लेकिन यह तो समय बताएगा कि चुने हुए प्रतिनिधि कितने सरकार की कार्यशैली से खुश है।

REWARI BUS STAND
Rewari Bus Stand: फिर अटका बस स्टैंड निमार्ण कार्य, अब ये वजय आई सामने

नो साल पर दिया तोहफा: सीएम खट्टर ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर ये ऐलान किया। बढ़ा हुआ मानदेय 1 अक्टूबर से दिया जाएगा। मेयर को पहले 20,500 रुपए मासिक मानदेय मिलता था, जिसे बढ़ाकर 30,000 रुपए किया गया है।Rewari: सड़क सुरक्षा प्रश्नोत्तरी परीक्षा 27 अक्टूबर को, जानिए कहां कहां है परीक्षा सेंटर

वहीं सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 25,000 रुपए, डिप्टी मेयर का मानदेय 20,000 रुपए और पाषर्दों का मानदेय 15,000 रुपए कर दिया गया है। दीवाली से पहले प्रतिनिधियो की हरियाणा सरकार ने बल्ले बल्ले कर दी है।

 

णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित
Dharuhera News : णमोकार मंत्र पाठ एवं होली मिलन समारोह आयोजित

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button