Khalistani terror threat: : हरियाणा में रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट, चलाया सर्च अभियान

हरियाणा: खालिस्तानी आतंकी गुरपंतवंत सिंह पन्नू के नाम से हरियाणा के पांच स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। रेलवे पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के निर्देश पर एहतियात के तौर पर स्थानीय रेलवे जंक्शन की पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी करते हुए सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

वीरगाथा की यादे ताजा करेगा रेवाडी में स्थापित ‘युद्ध विमान’ एचपीटी माडल

चलाया सर्च अभियान: आइपीएस जसलीन कौर, शहर थाना एसएचओ संजय कुमार, जीआरपी एसएचओ भूपेंद्र कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप सांगवान ने स्टेशन पर जांच अभियान शुरू किया। चल गुरपंतवंत सिंह पन्नू ने हरियाणा के पांच स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। पुलिस ने बस निरोधक दस्ता व डाग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

Shilpi Raj भोजपुरी सिंगर का फिर हुआ नया Video Viral-Best24news
बम निरोधक दस्ता इंचार्ज एसआइ करण सिंह ने भी अपनी टीम के साथ स्टेशन पर जांच की। इस दौरान डाग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही। पुलिस बल द्वारा रेल गाड़ियों के साथ-साथ स्टेशन पर यात्रियों के सामान व अन्य जगहों की भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। एहतियात के तौर पर स्टेशन पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।

Haryana News: बिजली ‘प्लांट’ में लगी भयकर आग, पांच कर्मचारी झुलसे-Best24news
पहले भी मिल चुकी है धमकियां:
Haryana News: बिजली ‘प्लांट’ में लगी भयकर आग, पांच कर्मचारी झुलसे-Best24news
सुरक्षा की दृष्टि से रेवाड़ी रेलवे स्टेशन को संवेदनशील माना जाता है। पहले भी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है, लेकिन अभी तक सब अफवाह ही साबित हुई है। 24 नवंबर 2021 को भी रेवाड़ी स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में बम होने की सूचना पुलिस को मिली थी और गुरुग्राम में ट्रेन रोक कर जांच की गई थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था।

 

26 सितंबर 2014 को मेरठ से रेवाड़ी पहुंची पैसेंजर ट्रेन में बम भी मिला था। पुलिस ने बम को समय रहते डिफ्यूज कर दिया था। उस समय राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम भी जांच के लिए स्टेशन पर पहुंची थी।

जीआरपी रेवाड़ी का कहना है कि एसपी रेलवे के निर्देश पर एहतियात के तौर पर स्टेशन पर शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। ट्रेनों और सामान सहित स्टेशन के हर हिस्से की जांच की गई है।