कर्नाटक वीनिंग फार्मूले से हरियाणा में वोट बैंक में कांग्रेस की सेंध, जानिए क्या है फार्मूला

DEEPENDR HOODA
Spread the love

हरियाणा: कर्नाटक मे कांग्रेस की बंफर जीत के साथ ही अब हरियाणा मे कांग्रेस ने कनार्टक वीनिंग फामॅूला अपनाने का अभियान छेड दिया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनता के बीच चुनावी वादों की झड़ी लगा दी है।Haryana News: इन परिवारो की बल्ले बल्ले, मनोहर सरकार ने लांच की अंत्योदय ऊर्जा सुरक्षा योजना, जानिए कैसे उठाए लाभ

 

वोट बैक तोडने मे जुटे नेता: हरियाणा मे अगले साल 2024 होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से नेताओ ने सियासी बिसात बिछनी शुरू कर दी है।

CONG 11zon

किए दावे हरियाणा में होगा बेडा पार

हाथ से हाथ जोड़ो का नारा देते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बुजुर्गों को प्रति माह 6 हजार रुपए पेंशन, नौजवानों को रोजगार, प्रदेश की जनता को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।IMD ने किया ‘येलो’ अलर्ट, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

उन्होंने जनता से पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को भी बहाल करने का वादा किया. दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी का संकल्प है सत्ता में आने पर गरीब परिवारों को 100-100 गज के मकान दिए जाएंगे।

दोनो हाथो से लूट रही बीजेपी जजपा

2 हजार के नोट बंद करने को लेकर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी किस तरह की सरकार है। जो अपने छापे हुए नोटों की वजह से इतनी जल्दी विश्वास खो बैठी, उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को आर्थिक रूप से खोखला करने में लगी हुई है। दोनो मिलकर आम जनता को लूट रहे है।Rewari News: राष्ट्रपूत सम्मान समारोह के रूप में मनाई ‘महाराणा प्रताप जयंती’

उन्होंने कहा कि अभी चुनावों में समय है और हम पूरी तरह आश्वसत हैं कि हमारी पार्टी प्रदेश में लोकसभा की दसों सीट जीतेगी और विधानसभा का चुनाव जीतकर तीसरी बार सरकार बनाएगी.