Kachha Gang: हरियाणा रेवाड़ी शहर में आजकल कच्छा गिरोह का आतंक बना हुआ है। Rewari में कच्छा गिरोह(Kachha gang) का आतंक से लोग परेशान है। पिछले कुछ दिनों में इस गिरोह आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम(incidents of theft) अंजाम दे चुके है। गिरोह के आंतक से परेशान लोग शनिवार को जिला सचिवालय पहुंचे तथा कार्रवाई की मांग का लेकर ज्ञापन सोंपा।
नगर परिषद से रिटायर्ड एक्सईएन अजय सिक्का, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव के पति बलजीत यादव, राजेंद्र प्रसाद मुदगिल, मनोज कुमार व अन्य ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि पॉश एरिया सेक्टर-3 में पिछले एक महीने से कच्छा गिरोह सक्रिय है।
बार बार मामले दर्ज करके अतिश्री कर दी जाती है। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा, जिसकी वजह से आए दिन कच्छा गिरोह के सदस्य घरों में घुस रहे हैं।
आधा दर्जन वारदातें को दे चुके है अंजााम चुकी हैं वारदातें
लोगो ने गिरोह आये दिन वारदात कर रहा है। कुछ दिन पहले मनोज कुमार के घर में चोर ग्रिल तोड़कर घुसे। उनके घर से नकदी चोरी कर ले गए। उसी रात सेक्टर-3 में मकान नंबर 939 का दरवाजा तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली।
जानिए क्या है कच्छा गिरोह
कच्छा गिरोह से जुडे लोग अपने पूरे शरीर पर ऐसा केमिकल लगाते हैं, जिससे कोई उन्हें पकड़ न सके। इतना ही नहीं, वे हाथों में दस्ताने भी पहनते हैं, ताकि चोरी के बाद उनके फिंगरप्रिंट न मिल सकें। अगर कोई उनको पकडने का प्रयास करता है तो वे जमकर मारपीट करते है।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो चोर रात के अंधेरे में अर्धनग्न अवस्था में घरों में घुसते हुए नजर आए। चोरों ने हाथों में दस्ताने भी पहने हुए थे। रात को चोरो ने रिटायर्ड एक्सईएन अजय सिक्का के घर में भी सेंध लगाई। सेक्टर-3 में लोगों ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कच्छा गिरोह दिखाई दिया।