Haryana News: 64 की उम्र में जोश 24 का, जानिए क्या किया ऐसा

KAMLESJ RANA

हरियाणा के जिला रोहतक के 64 वर्षीय कमलेश राणा ने पूरे भारत में 5,200 किलोमीटर साइकिल चलाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक साइकिल चलाकर एक ​संदेश दिया है अगर मन मे कुछ करने का लक्ष्य हो तो हर काम संभव है।Right To Health लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना Rajasthan

64 की उम्र में जोश 24 का

कमलेश राणा की बेटी पुष्पा ने बताया कि उम्र के ऐसे पड़ाव में जहां लोग अक्सर खाट पकड़ लेते हैं। लेकिन उसकी मां एक ही मकसद था कि लोग एक्सरसाइज करे तो हर शुगर बीमारी को जड से खत्म कर सकते है।
उनकी मां ने योग शिक्षक रहते हुए इससे पहले 2010 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। कमलेश राणा का आज रोहतक पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

पति मौत पर आ गई थी डिप्रेशन में
पुष्पा देवी ने बताया कि उसके पिता की मौत् होने पर उसकी मां कमलेश राणा अक्सर डिप्रेशन में रहने लगी थी। जिससे उन्हें शुगर हो गई थी और दिल की धड़कन भी बढ़ गई थी। इसके बाद, उन्होंने साइकिलिंग शुरू की जिससे उन्होंने तमाम बीमारियों पर काबू पा लिया।

व्यायाम से पाया शुगर पर काबू: आत्मविश्वास के साथ वह मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित लोगों को राहत दिलाने के लिए व्यायाम के संदेश के साथ अपने अनुभव को साझा करने के लिए भारत के दौरे पर निकलीं। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कई समस्याओं का सामना किया लेकिन इरादा नहीं बदला।Face Book पर नौकरी के नाम ठगी करने वाला चढा पुलिस के हत्थे

शुगर के मरीजो को दी प्रेरणा
उन्होंने उम्रदराज लोगों से कहा है कि उम्र को अपने ऊपर बोझ न बनने दें और कुछ न कुछ करते रहें। इसके साथ ही, उन्होंने स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों से अपील की है कि वे अपने स्कूल कॉलेज मोटरसाइकिल की बजाय साइकिल से पहुंचें ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे, पर्यावरण भी अच्छा रहे और पैसे की भी बचत हो। खासतोर से शुगर के मरीजो ने नियमित व्यायाम करने की अपील की है।