Job Fair in Haryana: हरियाणा में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, जानिए क्या है योग्यता

Job Fair in Haryana: हरियाणा के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। युवाओ को केवल साक्षात्कार के आधार पर नौकरी के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), नरवाना में 25 फरवरी को रोजगार मेला (Apprenticeship Job Fair) लगाया जाएगा। अगर आप बेरोजगार है लेकिन ITI की हुई तो ये मेला आपकी उपयोगी होगा।
बता दे यह यह मौका उन युवाओं के लिए सुनहरा है, जो ITI ट्रेड्स में अपना करियर बनाना चाहते हैं और एक बढ़िया सेलरी (Salary) वाली नौकरी की तलाश में हैं।
Job Fair in Haryana ये है जरूरी कागजात
अगर आप इस रोजगार मेले में पहुंच रहे हैं, तो आपको अपने साथ ये दस्तावेज (Documents) लेकर आने होंगे । बिना कागजात के आपका चयन नहीं होगा।
बायोडाटा (Resume/CV)
आधार कार्ड (Aadhaar Card)
शैक्षणिक प्रमाण पत्र (Educational Certificates)
रोहतक में होगी बंपर भर्तियां: अगर आप हरियाण के जिला रोहतक के रहने वाले हैं, तो आपके लिए नौक्री को लेकर एक ओर बडी खुशी की खबर है। यहां पर शिवम ऑटो टेक लिमिटेड (Shivam Auto Tech Limited) की टीम 80 ITI ट्रेड्स के अभ्यर्थियों का चयन करने वाली है।
इतना ही नहीं, भगवान ऑटोमैटिक्स, रोहतक (Bhagwan Automatics, Rohtak) भी 70 अभ्यर्थियों की भर्ती करने वाली है।Job Fair in Haryana