Jind to Haridwar: हरियाणा के जींद से हरिद्वार के लिए जाने वाली रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया है। हरिद्वार जाने वाली बसें अब पानीपत, शामली, कैराना की बजाय करनाल से होकर जाएगी। अब यात्रियों को किराया पहले से ज्यादा देना होगा। दरअसल कांवड़ियों का आना शुरु हो गया है।
कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज जींद डिपो ने हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया है। पहले जींद से बस पानीपत, शामली, मुज्जफरनगर, रुड़की होते हुए हरिद्वाद जाती थी। अब बसों को जींद से करनाल के रास्ते हरिद्वार भेजा जा रहा है।
किलोमीटर बढ़े तो बढ़ाया किराया
जींद से पानीपत और शामली होकर हरिद्वार की दूरी 263 km है। वहीं करनाल के रास्त हरिद्वार की दूरी 285km है। दूरी बढ़ने के चलते हरिद्वार का किराया भी बढ़ गया था। पहले जहां यात्रियों को जींद से हरिद्वार का किराया 365 रुपए देना पड़ता था, वहीं अब 435 रुपए किराया देना पड़ रहा है।
जींद से हरिद्वार के लिए 4 बसें चलती है। सुबह पहली बस 5 बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर और चौथी बस सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर जींद से हरिद्वार के लिए रवाना होती है।

















