मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Jind To Haridwar: जींद से हरिद्वार के लिए बसों का रूट बदला, अब शामली की बजाय करनाल से होकर जाएंगी

On: July 16, 2025 8:38 PM
Follow Us:
Jind To Haridwar: The route of buses from Jind to Haridwar has changed, now they will go via Karnal instead of Shamli

Jind to Haridwar: हरियाणा के जींद से हरिद्वार के लिए जाने वाली रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया है। हरिद्वार जाने वाली बसें अब पानीपत, शामली, कैराना की बजाय करनाल से होकर जाएगी। अब यात्रियों को किराया पहले से ज्यादा देना होगा। दरअसल कांवड़ियों का आना शुरु हो गया है।

कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज जींद डिपो ने हरिद्वार जाने वाली बसों का रूट डायवर्ट किया है। पहले जींद से बस पानीपत, शामली, मुज्जफरनगर, रुड़की होते हुए हरिद्वाद जाती थी। अब बसों को जींद से करनाल के रास्ते हरिद्वार भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें  PM Modi ने हरियाणा में Rewari AIIMS का किया शिलान्यास., बोले- रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है

किलोमीटर बढ़े तो बढ़ाया किराया

जींद से पानीपत और शामली होकर हरिद्वार की दूरी 263 km है। वहीं करनाल के रास्त हरिद्वार की दूरी 285km है। दूरी बढ़ने के चलते हरिद्वार का किराया भी बढ़ गया था। पहले जहां यात्रियों को जींद से हरिद्वार का किराया 365 रुपए देना पड़ता था, वहीं अब 435 रुपए किराया देना पड़ रहा है।

जींद से हरिद्वार के लिए 4 बसें चलती है। सुबह पहली बस 5 बजकर 50 मिनट पर, दूसरी बस सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर और चौथी बस सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर जींद से हरिद्वार के लिए रवाना होती है।

यह भी पढ़ें  Haryana Rain Alert: हरियाणा में अगले 3 घंटों में बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now