Haryana: शादी में शुगन के बारे में बहुत सुना होगा। हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में इतना भात दे दिया है कि उसकी उसकी चर्चा हरियणा ही नहीं देशभर में हो रही है।Weather Alert : हरियाणा में होगी बारिश, जानिए 10 दिन तक कैसा रहेगा मौसम
भात की रकम को सुनकर लोग हैरान हैं। क्योंकि मामा ने भांजी की शादी पर नोटों की गड्डियों का इतना बडा ढेर लगा दिया कि उनको इसकी उम्मीद ही नहीं थीफ
भात मे दिया इतना, गिनते गिनते थक गए: उसने शगुन यानि भात के तौर पर 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 111 रुपये कैश दे दिया। कैश के साथ ही करोड़ों रुपए के गहने भी दिएा मामा ने अपनी भांजी को ये सब शादी की एक प्रचलित रस्म ‘भात’ में दिया है. ‘भात’ इसे ‘मायरा’ की रस्म भी कहते हैंा

वह काफी लंबे समय से रेवाडी के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती हैा उनके पति का निधन हो चुका है। उनकी एक बेटी हैा उसी की शादी में मामा सतबीर भात की रस्म निभाने पहुंचे। जब भात की रस्म शुरू हुई, तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए कि इतने रूपए वह कब से जमा कर रहा होगा।Breaking News : दिल्ली जाने वाले वाहनों पर अब कोई रोक नहीं, खटारा वाहन भी अब दोड सकेंगे, जानिए क्यों ?
वीडियो हुआ वायरल, हम जगह हो रही बढाई
सतबीर 500-500 के नोट की गड्डियां निकालते गए। पूरे 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 111 के रुपए कैश भात की रस्म में दिया। इसके अलावा सतबीर ने करोड़ों रुपए के गहने और दूसरे सामान भी दिए। इस रस्म के दौरान का वीडियो भी सामने आया है।
सतबीर का खुद का क्रेन का कारोबार हैा अच्छी खासी जमीन-जायदाद के मालिक हैं। ऐसे में जब बहन की बेटी की शादी आई तो उन्होंने भात के तौर पर इतनी भेंट दी, जिसकी चर्चा अब पूरे देश में हो रही है।
















