मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

आसान नहीं है Hisar Airport पर चाय की चुस्की लेना, यहां पढें मीनू चार्ट

On: April 16, 2025 6:48 AM
Follow Us:
आसान नहीं है हिसार एयरपोर्ट पर चाय की चुस्की लेना, यहां मीनू चार्ट

Hisar Airport: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट में सोमवार को यात्रियों की सुविधा के लिए कैंटीन खोल दी गई है। जैस ही यात्रियों ने केंटीन की रेट लिस्ट देखी तो माथा ठनक गया। यहां के किसी 5 स्टार से कम नही है। साफ जाहिर आम आदमी के लिए एयरपोर्ट पर चाय की चुस्की लेना आसान नहीं है।

हिसार एयरपोर्ट पर जहां 86 रुपये की चाय मिलेगी जिसकी क्वालिटी और क्वांटिटी भी ज्यादा है। वहीं 143 रुपये की वेज मैगी का आनंद आम आदमी उठा सकेगा।

हरियाणा के हिसार में हवाई यात्रा का नया अध्याय शुरू हो चुका हैं सोमवार 14 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट कंट्रोल के जरिए हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाईंं। यहां पर उड़ान शुरू होने से आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए एक बड़ी फायदा मिलेगा। पहले अयोध्या जाने के लिए कम से कम 18 से 20 घंटे लगते थे, लेकिन अब ये सफर महज दो घंटे में पूरा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें  Haryana News: विकास के मामले में पटरी से उतर गया है हरियाणा: सांसद दीपेन्द्र हुड्‌डा

अभी खाने पीने की चीजें रखी गई है। सामान्य रूप से बड़े एयरपोर्ट पर खाने का सामान के रेट हिसार से ज्यादा रहते हैं। वहीं चीज सैंडविज, वेजीटेबल सैंडविज, उपमा, मैगी, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक के कैन आदि सामान होगा।

यह होंगे रेट

चीज सैंडविज : 152 रुपये

उपमा : 124 रुपये

मैगी : 143 रुपये

कॉफी : 105 रुपये

चाय : 86 रुपये

वेजीटेबल सैंडविज : 152 रुपये

ई-बस को मिलेगा लाभ: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के यात्रियों की सुविधा के लिए सरकारी ई-बस सेवा यात्रियों को विमान तक छोड़ने के लिए दी गई। सामान्य रूप से बस की सुविधा अभी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से नहीं हो पाई है। सोमवार को सुबह रोडवेज की से सभी को एयरपोर्ट पहुंची तो उनका टर्मिनल के गेट पर स्वागत हुआ।

यह भी पढ़ें  Cyber crime Rewari: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले राजस्थान से काबू

कैंटीन खुलने से यात्रियों का होगा लाभ: बता दे कैंटीन खुलने से यात्रियों को फायदा होगा तो वहीं अभी यात्रियों को जहाज तक ले जाने के लिए पहले दिन रोडवेज का सहारा लेना पड़ा है। हिसार एयरपोर्ट पर कैंटीन नहीं होने का पता चलने पर रविवार को काफी यात्री अपने घर पर ही खाना पैक कर लाए थे। हालांक केंटीन के रेट देखकर सब यहीं क रहे थे ठीक किया जो खाना ले आए। Hisar Airport

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now