हरियाणा के इस शहर में बनेगा IT HUB, रेवाड़ी व एनसीआर के युवाओ की बल्ले बल्ले

IT HUB

हरियाणा: हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों (international companies) ने एक साल में हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। इतना ही नहीं मानेसर क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा आईटी हब(Asia’s largest IT hub) बनेगा।Axis Bank पर लगाया 90 लाख रूप्ए जुर्माना, RBI ने जानिए क्यों किया ऐसा ?

 

मेवात मे लगेगा मोबाइल प्लांट: चौटाला(dushyant chautala) ने कहा कि मेवात मोबाइल की सबसे बड़ी एटीएल बैटरी का हब(atl battery hub) भी बनने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन की दिशा में सार्थक कदम उठा रही है।

हजारो युवाओं को मिलेगा रोजगार: हरियाणा में अभी निजी व प्राइवेट क्षेत्र में युवाओं को खूब रोजगार दिया जा रहा है। जैसे उद्योग ओर बढते, नोजवानों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार​ मिल सकेगा।नोटो की माला पहनाकर किया बिदा, जानिए क्यों चर्चा में रेवाड़ी की ये गाय

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखौदा में मारुति का नया प्लांट लगाया जा रहा है और मारुति प्लांट से हरियाणा के 75 फीसदी युवाओं को रोजगार मिलेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के जरिए राशन कार्ड जारी करने पर काम कर रही है।

सड़कों का होगा जीर्णोद्धार
उन्होंने कहा कि सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए बजट आवंटित किए हैं। आम आदमी को बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज सहित सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। हर जिले के लिए बजट भी आबंटित किया जा रहा है।Rewari: ग्रेप चार हटा: जानिए अब किन पाबंधियोंं से मिलेगी मुक्ति ?

हरियाणा: हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा ने कुछ विपक्ष के लोग खुश नहीं है ऐसे में वे तरह तरह की बयान बाजी कर रहे है। हरियाणा में पीपीपी के जरीये घर बैठे पैंशन बनना पूरे देंश में सबसे पहले कारगार हुआ है। शिक्षा हो या रोजगार हरियाणा हर क्षेत्र में दूसरे राज्यो से आगे है।