मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: गुर्जर परिवार का पूरे देश को न्योता..बंट चुके है 20 हजार निमंत्रण

On: May 9, 2022 1:32 AM
Follow Us:

Best24News,Haryana: रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव खेड़ा मुरार के गुर्जर परिवार ने 13 मई की मेल के लिए इश्तहार, होर्डिंग व बैनर के माध्यम से पूरे देश को न्योता दिया है। खेड़ामुरार व आसपास के ग्रामीण प्रमुख लोगों के पास व्यक्तिगत रूप से भी निमंत्रण देने पहुंच रहे हैं।
Night Domination Campaign: 1,833 वाहनों की जांच, 27 के काटे चालान-Best24News
पूरे देश का दिया न्यौता: आमतौर पर शादियों की पार्टियों में निकट मित्रों, रिश्तेदारों और स्वजन को ही आमंत्रित किया जाता है, मगर हम यहां देशोरी मेल की बात कर रहे हैं। देशोरी मेल का मतलब पूरे देश की जनता को न्योता।

यह भी पढ़ें  Haryana Pollution: हरियाणा के चार शहर टॉप प्रदूषित, स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा, जानिए कौन-कौन से शहर प्रभावित

8 करोड की चांदी बरामद, परमिट बस की आड में हो रही अवैध ट्रांसपोर्ट व तस्करी

देशोरी मेल अथवा आल इंडिया मेल का मतलब होता है, जब अपने गांव की सहमति लेकर पूरे देश को भोजन का निमंत्रण दिया जाता है। इस तरह के आयोजन की कमान संबंधित गांव के लोग मिलकर संभालते हैं।

मेल में पहुंचे नेता भी: इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डा. बनवारीलाल सहित कई नेता व सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे। बांटे जा चुके हैं 15 हजार से अधिक कार्ड: खेड़ा मुरार गांव निवासी उदयराम घांघल के पोते हेमसिंह का विवाह 14 मई को है। उनका विवाह राजस्थान के कस्बा मुंडावर निवासी रामकरण भेड़ी के बेटी सपना के साथ होगा। पोते की शादी यादगार हो, इसके चलते ही उदयराम घांघल द्वारा विवाह से ठीक एक दिन पूर्व 13 मई को आल इंडिया देशोरी मेल का आयोजन किया जाएगा।
धारूहेडा में मिले की शव की हुई पहचान: नौकरी की तलाश में भिवाडी आया था अमरजीत
बांटे जा चुके है 20 हजार निमंत्रण: देशोरी मेल के लिए 20 हजार से अधिक निमंत्रण पत्र बांटे जा चुके हैं। इतना ही नहीं इस अवसर पर रागिनी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें दर्जनभर से अधिक कलाकार हिस्सा लेंगे। हेमसिंह के पिता अशोक घांघल ने बताया कि देशोरी मेल में 30 से 40 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें  Rape: अकेला पाकर घर में धुसे, विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Night Domination Campaign: 1,833 वाहनों की जांच, 27 के काटे चालान-Best24News
36 बिरादरी का न्यौता: सुबह 10 बजे प्रीतिभोज आरंभ कर दिया जाएगा तथा यह तब तक चलेगा जब तक लोग आते रहेंगे। देशोरी मेल में हरियाणा के लगभग सभी गुर्जर समाज बहुल गांवों को ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी को निमंत्रण भिजवाया गया है। इसके अतिरिक्त गुर्जर समाज के सांसदों, विधायकों एवं मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now