KMP Expressway के दोनों तरफ बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर को लगेंगे पंख Best24News

Best24news, Haryana:  हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ( anil vij ) ने कहा कि हरियाणा निवेश के लिए एक ‘पैराडाइज’ है जहां निवेशकों के निवेश के लिए अपार अवसर है। विज ने बताया कि हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे ( Kundli-Manesar-Palwal Expressway ) केएमपी के दोनों तरफ सरकार ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ( industrial corridor ) स्थापित करने की योजना बनाई है जहां इंडस्ट्री लगाई जा सकती है।

हरियाणा पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का ट्रक: बिल 600 का, लदी थी 1415 शराब पेटी. Best24news

अनिल विज ने कहा कि ”निवेश के नजरिए से हरियाणा स्वर्ग है और हरियाणा में निवेश करने के लिए बहुत अवसर है। दुबई ( dubai ) में आयोजित ”ग्लोबल इन्वेस्टर्स ग्रोथ समिट” से लौटने के पश्चात हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि हरियाणा निवेश के लिए एक ‘पैराडाइज’ है जहां निवेशकों के निवेश के लिए अपार अवसर है। विज ने बताया कि हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे ( Kundli-Manesar-Palwal Expressway ) केएमपी के दोनों तरफ सरकार ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर ( industrial corridor ) स्थापित करने की योजना बनाई है जहां इंडस्ट्री लगाई जा सकती है।
सीटी बैंक का भारत सहित 13 देशो में बिजनेस बंद, एक्सिस बैंक में मर्ज होते खाते. Best24News
रेल कारिडोर को अब लगेंगे पंख
हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर को अब पंख लगेंगे। ड्रीम प्रोजेक्ट की सक्षम प्राधिकारी ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। इसे स्वीकार कर रेल मंत्रालय ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर से राज्य में विकास कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। केंद्र सरकार ने सोनीपत में परियोजना के निष्पादन, रखरखाव, प्रबंधन और संचालन के उद्देश्य से भूमि का अधिग्रहण करने की घोषणा कर दी है।
10वीं पास युवाओं के लिए यहां निकली है अप्रेंटिस भर्ती, 04 अप्रैल तक करें अप्लाई
हरियाणा में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार करने के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ पांच हजार 618 करोड़ रुपये की लागत से यह विशेष ‘हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर’ बनाया जा रहा है।

प्रदेश की अन्य रेल परियोजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि करनाल-यमुनानगर रेलवे लाइन और जींद-हांसी रेलवे लाइन स्थापित करने की शुरुआती कार्रवाई की जा रही है।

इसके अलावा मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से रेलवे स्टेशन-सेक्टर-22 साइबर सिटी तक, फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच रेजागला चौक से सेक्टर-21 द्वारका तक और दिल्ली-सोनीपत- पानीपत- करनाल आरआरटीसी कारिडोर तक नई मेट्रो परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी।
Rewari News: हरियाणा की बेटी जापान में प्रोफेसर नियुक्त Best24news
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार विकास को गति देने के लिए हिसार में एकीकृत विमानन हब बना रही है। यह लगभग 7200 एकड़ क्षेत्र में बनेगा और इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 4720 करोड़ रुपये है। इसके अलावा गुरुग्राम में अत्याधुनिक हेली-हब सुविधा भी स्थापित की जाएगी।

लाल फीताशाही होगी खत्म
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में लाल फीताशाही को खत्म किया है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा में निवेशकों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। गृह मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार निवेशकों को भरपूर सहयोग देगी। है।