Haryana: हिसार को मनोहर तोहफा: 100 एकड़ में बनेगा इस गांव में इंडस्ट्रियल एरिया

INDUSTRIES

Best24News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का हिसार जिले में 3 दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम का समापन हो चुका है। मुख्यमंत्री ने 3 विधानसभा क्षेत्रों के 9 गांवों में लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान करवाया।बरोजगारों की बल्ले बल्ले: हरियाणा में लगेगें 200 रोजगार मेंले

 

खानपुर में 100 एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गांव खानपुर की 100 एकड़ जमीन पर पद्मा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा।इस योजना के तहत, गांव खानपुर की पंचायत 100 एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव देगी।

इस योजना के शुरू होने से खानपुर और आसपास के गांवों में MSME इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा और हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

नारनौंद के इन गांवों को बड़ी सौगात
मुख्यमंत्री ने नारनौंद स्थित SDM कार्यालय के समीप लगभग सवा एकड़ जमीन को न्यायालय परिसर को ट्रांसफर करने की घोषणा की। यह घोषणा सीएम मनोहर लाल ने जिला हिसार के नारनौंद में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में की।दशहरा पर्व पर Hero Destini जीतने का सुनहरा मौका, सोशल मीडिया पर लिकं वायरल

मुख्यमंत्री ने गांव बांस से भकलाना तक सड़क निर्माण, थुराना से बडाला, सीसर से भाटोल, जींद- हांसी रोड के 3 Km शहरी क्षेत्र के नारनौंद से खेड़ी जालब सड़क के निर्माण की मंजूरी दी। उन्होंने 6 चौपालों को मंजूरी प्रदान की।

गांव गुराना के लोगों की मांग पर गांव की तहसील को हांसी से बदल कर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला में शामिल करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की है। गांव मसूदपुर में खरीद केंद्र बनाने, फिरनी के निर्माण और पानी निकासी करने, गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने तथा सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की।