Indian Railways: हरियाणा के रेवाडी से गुजरने वाली 8 ट्रेने रद्द कर दी गई है। यात्रियों से रेलवे की ओर से अपील है कि वे घर से निकलने से पहले रेलव की वेवसाइट पर अपडेट जरूर चैक कर लें
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के रेवाड़ी-काठूवास रेलखंड में काठूवास स्टेशन यार्ड में दोहरीकरण के लिए तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इसी कार्य के चलते हरियाणा से गुजरने वाली आठ ट्रेनें अलग-अलग तिथियों को रद्द रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि जो ट्रेने रद्द की गई उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है।
Indian Railways ये आठ ट्रेनें रहेंगी रद्द
जयपुर-भिवानी स्पेशल रेलसेवा 30 अप्रैल को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी। भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी।जबकि ढेहर का बालाजी- भिवानी ट्रेन 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप) रद्द रहेगी।
भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 29 अप्रैल को (01 ट्रिप), फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप), रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा 11 से 18 मई तक तक (08 ट्रिप) रेवाड़ी-फुलेरा रेलसेवा 30 अप्रैल से 18 मई तक (19 ट्रिप), रद्द रहेगी। इसी प्रकार हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा 12 से 19 मई तक (08 ट्रिप) रद्द रहेगी। Indian Railways

















