रेवाड़ी। रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल के सुरतपुरा-सादुलपुर रेलखंड पर चूरू, आसलू और दुधवाखारा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ने 20 और 21 जनवरी 2026 को ब्लॉक लिया है, जिसके चलते इस रूट से गुजरने वाली कई यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य (Rewari News) जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने इसकी जानकारी दी।Indian Railways
Indian Railways बता दे कि रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार दोहरीकरण कार्य जारी है। इसी के चलते 21 जनवरी 2026 को रेवाड़ी-बीकानेर सवारी और बीकानेर-रेवाड़ी सवारी ट्रेन को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है। इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को परेशानी होगी।Indian Railways
इसके अलावा 21 जनवरी को दिल्ली-हिसार और हिसार-दिल्ली सवारी गाड़ियां अपने निर्धारित मार्ग पर न चलकर परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएंगी। ये ट्रेनें रेवाड़ी-भिवानी-हिसार मार्ग होकर चलेंगी। इस दौरान इन ट्रेनों का ठहराव झाड़ली, चरखी दादरी, भिवानी और हांसी स्टेशनों पर किया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपने स्टेशन के ठहराव और समय की जानकारी अवश्य कर लें।
इस ट्रेन का बदला रूट: रेलवे के अनुसार कोटा-सिरसा एक्सप्रेस ट्रेन 20 जनवरी 2026 को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। यह ट्रेन अपने नियमित मार्ग के बजाय लोहारू-रेवाड़ी-भिवानी-हिसार होकर संचालित होगी।Indian Railways
















