Gurugram Crime: Income Tax officer ने घरेलु सहायिका को बनाया बंधक, राष्ट्रीय महिला आयोग ने 6 माह बाद छुड़ाया

CRIME 1 1

हरियाणा: हरियाणा में रोंगते खडे करने वाला मामला सामने आया है. गुरुग्राम के एक आयकर अधिकारी ने अपने घर में घरेलु सहायिका को बंधक बनाया हुआ था. छह माह बाद मामला राष्ट्रीय महिला आयोग के पहुंचा उसके बाद उसको उसके चुंगल से मुक्त् करवाया गया.Rail Accident: LIC क्लेम के लिए नही पडेगा भटकना, मदद के जारी की ईमेल व नंबर

वीडियो वायरल के बाद हुआ खुलासा: युवती को बंधक बनाया हुआ था किसी को खबर नही थी. युवती द्वारा रिकार्ड किया गया एक वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला आयोग के पास पहुंचा.

जानिए क्या है मामला.

आयोग ने बयान में कहा कि युवती को नौकरी लगवाने वाले एजेंट द्वारा बंगाल से गुरुग्राम लाया गया था और आईटी अधिकारी के घर घरेलू सहायिका के रूप में भेजा गया था. यहां वह पिछले छह महीनों से काम कर रही थी.

आयोग ने कहा कि युवती को उसकी सेवाओं के लिए न तो भुगतान किया जा रहा था और न ही बाहर जाने या घर जाने की अनुमति नहीं थी। पीड़िता ने एक अन्य घरेलू सहायिका की मदद से वीडियो बनाया।Metro Expansion: अब गुरुग्राम की ओल्ड सिटी, सोहना व पाटोदी तक पहुंचेगी मेट्रो, यहां बनेंगे मेट्रो स्टेशन: राव इद्रजीत

मामला पहुंचा पुलिस के पास

महिला आयोग ने कहा कि वीडियो मिलने और मिशन मुक्ति फाउंडेशन से उसकी स्थिति के बारे में अधिक जानकारी एकत्र करने पर, आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और पुलिस से संपर्क किया.

एक टीम ने मिशन मुक्ति फाउंडेशन की मदद सेको पीड़िता को छुड़ा लिया है. फिलहाल युवती को एक आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया गया और उसका बयान दर्ज किया गया.