HARYANA: ड्रोन से होगी रोजमर्रा की होम डिलीवरी, घंटो का काम होगा सैकिंडों में

Gurugram news: हरियाणा के साइबर सीटी में होम डिलीवरी को लेकर बडा बदलाव किया जा रहा है। गुरुग्राम में फ्रेस्को सोसाइटी में रोजमर्रा का सामान पहुंचाने के लिए ड्रोन का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण लिया। इसी के चलते अब ये रूटीन में लागू करने की योजना बनाई गई है।Rewari: दीवाली पर निकला दीवाला, अनहोनी बनकर आई हुंडई कार शोरूम में चिंगारी

DRON

आजकल Gurugram में जाम की समस्या बढती ही जा रही हैं कई बार तो इतना भयकर जाम लगता कि एंबूलेंस भी जाम मे फस जाती है। पहले जाम के चलते कई हताहत हो चुकी है।

ऐसे में जाम शहरवासियों की परेशानी बढती ही जा रह है। जब उन्हें रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता है तो यह जाम गले की फास बना हुआ है।Rewari: महेश्वरी से डीजे का सामान चोरी करने वाला दबोचा

ड्रोने से होगी डिलीवरी: कंपनी ने रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए ड्रोन की मदद ली है। कंपनी ड्रोन की मदद से सोसायटी तक सामान पहुंचाएगी। जाम से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही उन्हें रोजमर्रा की जरूरतें भी घर बैठे मिल जाएंगी।

इस सोसोयटी ने किया करार: फ्रेस्को सोसायटी की आरडब्ल्यूए ने कंपनी से करार किया है। अभी तक ड्रोन के जरिए सिर्फ मेडिकल सुविधाएं ही मुहैया कराई जा रही थीं, लेकिन अब रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी भी शुरू की जा रही है।Haryana News: महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘सेफ सीटी ‘ परियोजना शुरू, जानिए कैसे करेेगी काम

2 किमी की दूरी 2 मिनट में होगी तय
ड्रोन ने 2 मिनट में 2 किलोमीटर की दूरी तय की और सोसायटी तक सामान पहुंचाने में सक्षम है। ऐसे में लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने और उनकी रोजमर्रा की जरूरी चीजें उनके घरों और सोसायटी तक पहुंचाने के लिए एक कंपनी ने पहल की है।