हरियाणा: स्कूल में जाने वाले विद्यार्थियो के लिए छुट्टियों का एक अलग की चार्म होता है। शीतकाल अवकाश के बाद एक बार फिर फरवरी में आने वाले छुट्टियों से बच्चो को दिल खुश हो गया है।इस दिन से शुरू हो रहा है फेमस सूरजकुंड मेला, जानिए क्यो विश्व विख्यात है ये मेला
स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्र आने वाली छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। क्योंकि इन छुट्टियों की मदद से सभी छात्र अपने परिवार के साथ और कहीं समय बिता सकते हैं लेकिन आप घूमने का प्लान भी बना सकते हैं।
इस साल फरवरी का महीना कई छुट्टी़यां लेकर आया है। इस बार फरवरी में 6 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।.
Haryana News: MP से बारदाने में आ रहे अवैध हथियार
राजकीय विद्यालयों में फ़रवरी माह के अवकाश
5 फ़रवरी: रविवार (रविदास जयंती)
11 फ़रवरी: दूसरा शनिवार
12 फ़रवरी: रविवार
18 फ़रवरी: (शनिवार) महाशिवरात्रि
19 फ़रवरी: रविवार
26 फ़रवरी: रविवार