मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

राजस्थान में राज्यपाल ने 22 मंत्रियों को दिलाई शपथ, जानिए किस किस को क्या​ मिला ?

On: January 1, 2024 9:29 AM
Follow Us:

Rajasthan Cabinet : राजस्थान की बीजेपी की भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का शनिवार को विस्तार हो गया है। भजनलाल मंत्रिमंडल में 22 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें 12 कैबिनेट, पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच राज्यमंत्री बनाए गए हैं। मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कुल 22 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।राजस्थान से चोरी हुई बाइक को धारूहेड़ा में बचने से पहले दबोचे

टूटी आस: इस बार मंत्रिमंडल में नए और अनुभवी विधायकों के चेहरे शामिल किए गए हैं। बीजेपी से इस बार 9 महिला विधायक जीत कर विधानसभा पहुंची हैं। मगर इनमें से सिर्फ दो को ही मंत्री पद दिया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari: फिर उठने लगी अहीर रजिमेंट बनाने की मांग, कापडीवास में बैठक आयोजित

चौकाने वाले मिल नाम: एक बार जिस तरह से सीएम बनाने को लेकर पत्रकारों की ओर से भविष्यवाणी की जा रही थी। इस बार भी लगभग सभी की भविष्यवाणी गलत साबित हुए है। ऐसा मंत्रीमंडल का चयन किया है जिनको ​बारे में किसी को आस ही नहीं थी।

राजस्थान की भजनलाल सरकार के विस्तार का काम शनिवार को पूरा हो गया है। अब विभागों के बंटवारे का इंतजार है। विभागों का बंटवारा एक दो दिन में ही किए जाने के आसार हैं।राजस्थान से चोरी हुई बाइक को धारूहेड़ा में बचने से पहले दबोचे

यह भी पढ़ें  गन प्वाईट पर लूटने वाले तीन बदमाश काबू, तीन दिन पहले बावल नपा कर्मियो से की थी लूटपाट

मंत्रिमंडल के गठन में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को साधा गया है। सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बिना चुनाव लड़े ही बनाया गया है। टीटी श्रीगंगानगर की श्रीकरणपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। वहां पांच जनवरी को चुनाव होगा।RAJ KABINET

कैबिनेट मंत्री राजस्थान: डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर, गजेन्द्र सिंह खींवसर लोहावट, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ झोटवाड़ा, बाबूलाल खराड़ी झाड़ोल, जोगाराम पटेल लूणी, मदन दिलावर रामंगज मंडी, सुरेश रावत पुष्कर, अविनाश गहलोत जैतारण, जोराराम कुमावत सुमरेपुर, हेमंत मीणा प्रतापगढ़, कन्हैयालाल चौधरी मालपुरा और सुमित गोदारा लूणकरणसर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।राजस्थान से चोरी हुई बाइक को धारूहेड़ा में बचने से पहले दबोचे

यह भी पढ़ें  Haryana News: आप की हरियाणा इकाई तुरंत प्रभाव से भंग

ये बने हैं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
संजय शर्मा अलवर, गौतम कुमार दक बड़ी सादड़ी, सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी श्रीकरणपुर, झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर और हीरालाल नागर सांगोद को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। वहीं डॉ. मंजू बाघमार, सिरोही विधायक ओटाराम देवासी, नावां विधायक विजय चौधरी, गुढ़ामालानी विधायक केके विश्नोई और नगर विधायक जवाहर सिंह बेडम को राज्यमंत्री बनाया गया है।

 

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now