IGU Rewari: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक स्वीप योजना के तहत गाँव-गाँव जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे है। इतना ही नहीं आइजीयू विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये सभी गावों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
एनएसएस कार्यक्रम ((IGU Rewari ) समन्वयक डॉ. करण सिंह ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवक विभिन्न माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए कार्य कर रहे है, जिसके तहत एनएसएस द्वारा सोशल मीडिया पर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इंस्टाग्राम रील, यूट्यूब शोर्ट, फ़ेसबुक पोस्ट आदि के माध्यम से सोशल मीडिया पर युवा वर्ग को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है
नाटक से मतदान के लिए किया प्रेरित: टीम गाँव में घर-घर जाकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सभी को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियों व मेसेज भेजकर भी जागरूक किया जा रहा है।
एनएसएस स्वयंसेवक रविंदर, गोविन्द, रजत कुमार, नितिन राठी, कर्मबीर, मुस्कान कुमारी, मीना, अंशुल सहित अन्य स्वयंसेवक नाटक के माध्यम से सभी ग्रामीणों को 25 मई को मतदान ज़रूर करने के लिए शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम अधिकारी सुशांत यादव ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गये सभी गावों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मीरपुर, तुर्कियावास में दिनांक 10 मई, बुड़ाना, बुड़ानी में 12 मई और जाट, जाटीं में 14 मई को नुक्कड़ नाटक व शपथ ग्रहण का आयोजन किया जा चुका है
आगे ततारपुर, फदनी, स्वराज माजरा, सुनारिया आदि में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर (NSS) एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना हुड्डा, डॉ. अनीता यादव, डॉ. ललित कुमार, एनएसएस क्लर्क संदीप कुमार सहित अन्य स्वंयसेवक भी अभियान के दौरान उपस्थित रहे।