IGL news: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के रीजनल ऑफिस, रेवाड़ी में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री अंशुमान सिंह कुशवाहा, मुख्य महाप्रबंधक, एवं श्री पी.एल. गुप्ता, महाप्रबंधक, सहित आईजीएल टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति का वातावरण गूंज उठा। अपने संबोधन में श्री अंशुमान सिंह कुशवाहा ने आम जनता, सरकारी अधिकारियों एवं प्रशासन को प्राकृतिक गैस अवसंरचना के विकास में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि आईजीएल का लक्ष्य रेवाड़ी को प्राकृतिक गैस के अधिकतम उपयोग से शून्य प्रदूषण वाला जिला बनाना है।

श्री कुशवाहा ने आईजीएल की अब तक की उपलब्धियों और रेवाड़ी में हुए विकास कार्यों की जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने आगामी परियोजनाओं की रूपरेखा भी प्रस्तुत की, जिनसे रेवाड़ी जिले में स्वच्छ ईंधन के उपयोग को और बढ़ावा मिलेगा।
श्री पी.एल. गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक गैस न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल है, बल्कि यह ऊर्जा के क्षेत्र में स्थायी विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है।

कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि रेवाड़ी को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण-मुक्त बनाने में सभी मिलकर योगदान देंगे।

















