मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Nuh Clash: उंगली उठाएंगे, तो हम आपके हाथ काट देंगे, खून को गर्म रखें: पलवल महापंचायत में दी चेतावनी

On: August 13, 2023 7:10 PM
Follow Us:

पलवल: 28 अगस्त को फिर से जलाभिषेक यात्रा शुरू करने को लेकर नूंह पलवल बॉर्डर पर पलवल जिले के पोंडरी गांव में आज सर्व हिंदू समाज की महापंचायत हुई। पंचायत में पहले ही अध्यक्ष ने कोई भी भडकाउ भाषण नहीं बोलने की बात कही। महापंचायत को देखते हुए बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किये।Cyber crime: रिश्तेदार का झांसा देकर 11 लाख की ठगी करने दबोचे

 

प्रतिबधं के बावजूद भाषण में दी धमकी
हालाकि प्रशासन की ओर से पहले से अपील की गई थी माहोल को खराब न करें तथा शांति पूर्वक बैठक करें। पंचायत में एक वक्‍ता ने कहा- यदि आप उंगली उठाएंगे, तो हम आपके हाथ काट देंगे। महां पंचायत में लोगो में जलाभिषेक यात्रा को लेकर काफी जोश दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें  Toll Tax: वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महिने लागू होगा ये टोल टैक्स सिस्टम

हिंदू महापंचायत में हरियाणा के गोरक्षक दल के नेता आचार्य आजाद शास्त्री ने भड़काऊ और विवादित बयान देकर माहौल गरमा दिया है। उन्होंने सरकार से हथियारों के लाईसेंस चाहिए। इतना ही उन्होंने युवाओं से कहा कि खून को गर्म रखें। अब हमारे पास करो या करो की स्थिति है। कब तक कायरो की जिंदगी जिते रहेगो।एवलोन रंगोली सोसायटी में कथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा

हिंदूओ को जागना होगा

मामले दर्ज तो होते ही रहते है। हमारे उपर भी कई मामले दर्ज है। हमें जागना होगा। इतपी पिटाई के बाद भी अगर नहीं जागे तो समझो एक ही इन देश पर दोबारा से इनका राज हो जाएगा।

यह भी पढ़ें  Budhapa Pension Yojana: हरियाणा सरकार का बुजुर्गों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगी 3500 पेंशन

nuh tod fod

28 अगस्त को फिर से ब्रज मंडल यात्रा करने का फैसला
हिंदू संगठनों की तरफ से पलवल जिले के गांव पोंडरी में महापंचायत आयोजित की गई। जिसमें नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की ‘ब्रज मंडल यात्रा’ 28 अगस्त को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया।Rewari: कार शोरूम संचालक पर कोर्ट ने लगाया 2 लाख जुर्माना, जानिए क्यों?

393 काबू, 119 हिरासत में: अनिल विज

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी, पानीपत, भिवानी और हिसार में 160 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। सांप्रदायिक हिंसा के संबंध में कुल 393 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 119 अन्य को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana: नारनौल से होटल मालिक का किडनेप, रेवाड़ी में पुलिस ने छुडवाया, जानिए कैसे ?

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now