विधायक मामन को जमानत तो फिर मोनू मानेसर को क्यो नहीं, राव इंद्रजीत सिंह ने दिया ये जबाब

RAO MONU

हरियाणा: नूं​ह हिंसा को लेकर गिरफ्तार किए गए कांग्रेस विधायक मामन खान को मंगलवार को रिहाई मिल गई है। मोनू मानेसर अभी जेल में है। हिंदू रक्षको में इसको लेकर भारी रोष है। उनका कहना है मोनू मानेसर के साथ राजनीति की जा रही है।Haryana: आप की पहल: हर वार्ड में बनाए जाएगी 21 लोगो की समिति: संजय

गौरक्षक मोनू मानेसर आजकल राजस्थान पुलिस की हिरासत में है। उसे अजमेर की जेल में बंद किया हुआ है। अब उसे पाटोदी पुलिस रिंमाड पर लेने वाली है। मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के साथ विधायक मामन की गिरफ्तारी हुई थी। लेकिन मोनू की रिहाई नहीं हुई

MONU MANESAR 2

7 को होगी दोबारा बैठ​क
हरियाणा के गुरुग्राम में गौरक्षक मोनू मानेसर के गांव मानेसर स्थित भीष्म मंदिर में बुधवार को हिंदू संगठनों की बैठक हुई। यह बैठक राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड और नूंह हिंसा के आरोपी मोनू मानेसर की जमानत को लेकर हुई। इस मामले में संगठन अब 7 अक्टूबर को दोबारा बैठक कर आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे।हथियार बचने की फिराक में खडा युवक, CIA Dharuhera ने धर दबोचा

संगठनों ने नूंह हिंसा के दूसरे आरोपी कांग्रेस विधायक मामन खान को मंगलवार को मिली रिहाई पर भी रोष जताया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेसी विधायक मामन खान को जमानत मिल सकती है तो मोनू जेल में क्यों। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

monu 5 nuh

राव इंद्रजीत ने दिया ये जबाब
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में बुधवार को केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjit Singh) अपने संसदीय क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक की।

नूंह में आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारो ने केेंद्रीय मंत्री से पूछा कि अभी हाल में कोर्ट ने कांग्रेस के विधायक मामन खान का रिहाई दे दी है तो क्या मोनू मानेसर को भी मिलेगी। केंद्रीय मंंत्री राव इंद्रजीत ने कहा कि ये काम कोर्ट का हैं वह चाहे उसे छोडे या बंद रखे। कोर्ट की कार्रवाई को लेकर हम दखल कैसे दे सकते है।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan