IASअधिकारियों ने लोको शेड, हेमू की हवेली व दार्शनिक स्थलों का किया भ्रमण

आईएएस अधिकारियों ने लोको शेड, हेमू की हवेली व दार्शनिक स्थलों का किया भ्रमण

 

IAS: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में 6 प्रशिक्षणाधीन आईएएस अधिकारियों ने हरियाणा दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आईजीयू का दौरा किया। कार्यक्रम के बाद सभी आईएएस अधिकारी लोको शेड तथा हेमू की हवेली, रेवाड़ी (Rewari News)  का भी भ्रमण किया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव एवं कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने सभी आईएएस अधिकारियों का स्वागत किया। कुलसचिव प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियां के बारे में एवं कार्य शैली की रूपरेखा को विस्तार से बताया।

विचार किए सांझा: अंकित कुमार चौकसे, आईएएस, सहायक आयुक्त जींद, सुश्री अंजलि श्रोत्रिय, आईएएस, सहायक आयुक्त, रोहतक, श्री अर्पित संगल, आईएएस, सहायक आयुक्त, हिसार, सुश्री ज्योति, आईएएस, सहायक आयुक्त, यमुनानगर, श्री राहुल, आईएएस, सहायक आयुक्त, नूंह, श्री शाश्वत सांगवान, आईएएस, सहायक आयुक्त, सिरसा ने अपने अपने विचार शेयर किए

 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने सभी आईएएस अधिकारियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने रेवाड़ी के इतिहास एवं प्राचीन धरोहरों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान लाइजनिंग ऑफिसर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सांगवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी आईएएस अधिकारी लोको शेड तथा हेमू की हवेली, रेवाड़ी भ्रमण के लिए रवाना हुए।

 

इस अवसर पर अनुपमा अंजलि, एडीसी, रेवाड़ी उपस्थित रही। कुलपति प्रोफेसर जे.पी. यादव ने अनुपमा अंजलि, एडीसी का फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया। इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी, डॉ. ईश्वर शर्मा, उप-कुलसचिव डॉ. नवीन कुमार पिपलानी उपस्थित रहे।