HARYANA NEWS: मैने 10 साल की सजा काटी, मेरा कसूर था 3206 पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिया: ओपी चौटाला

OP CHOUTALA

प्रदेश में परिवर्तन यात्रा एक राजनीतिक परिवर्तन करेगी
हरियाणा: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग सत्ताधारी सरकार से परेशान है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम किया था, द्वेष भावना से कांग्रेस ने उन्हें 10 साल की सजा कर दी थी मेरा कसूर इतना था कि मैंने प्रदेश के 3206 पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने का काम किया था ।CM मनोहर लाल ने किया दो दिवसीय C20 शिखर सम्मेलन का शुभारंभ

राष्ट्र के हित में अच्छा निर्णय लेने वाला होगा उसका हम स्वागत करेंगे।ओपी चौटाला ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा कि कांग्रेस ने षड्यंत्र के तहत हमे जेल भिजवाया।यात्रा पर बोले ओपी चौटाला कहा कि प्रदेश में परिवर्तन यात्रा एक राजनीतिक परिवर्तन करेगी।

इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि राजनीतिक मतभेद चाहे हो लेकिन राजनेता सबसे पहले यह देखता है कि राष्ट्र का भविष्य किसके हाथ में ठीक है। हमारी लड़ाई राष्ट्र की उज्जवल भविष्य की है किसी भी राजनीतिक पार्टी से हमारा कोई दवेश नहीं।

बाढड़ा हल्के में इनेलो परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन पत्रकारों से हुए रूबरू। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने षड्यंत्र के तहत उन्हें जेल भेजने का काम किया था। इनेलो की परिवर्तन पदयात्रा प्रदेश में बदलाव का कार्य करेगी।


Murder at Rewari: हत्या करके रेवाड़ी-जैसलमेर हाईवे पर फैंका शव
इनेलो की परिवर्तन यात्रा देर से शाए बाढड़ा हल्के के विभिन्न गांव से होते हुए बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक पहुंची।बाढड़ा के क्रांतिकारी चौक पर यात्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

इनेलो सुप्रीमो व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने कहा कि इनेलो मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी,किसान, छात्र ,बेरोजगारी,शिक्षा, मंहगाई, भ्रष्टाचार, आदि मुद्दों को लेकर के यह परिवर्तन पदयात्रा कर रही है। आने वाले 2024 के चुनाव में हरियाणा में इस पदयात्रा से समीकरण बदलेंगे ।