Hydrogen Train: इंडियन रेलवे ने देश की पहली हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली ट्रेन का सफल ट्रायल कर लिया है। यह ट्रायल चेन्नई स्थित इंटिग्रल कोच फैक्ट्री में हुआ। यह ऐतिहासिक उपलब्धि न सिर्फ इंडियन रेलवे इतिहास में नया अध्याय जोड़ेगी, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रखेगी।
जल्द ट्रैक पर होगी हाइड्रोजन ट्रेन
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। भारत अब 1200 हॉर्सपावर की हाईड्रोजन ट्रेन पर काम कर रहा है। इस सफलता के साथ भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जहां हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली ट्रेनों की तकनीक मौजूद है।
हरियाणा में दौड़ेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन
पायलट प्रोजेक्ट के तहत हरियाणा के जींद-सोनीपत रेल खंड पर 89km की दूरी पर इस ट्रेन का ट्रायल किया है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 111.83 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 110km प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन को जल्द ही नियमित रूप से चलाया जा सकता है।

















