Best24News, Rewari: मंगलवार को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर सैकड़ों जोड़े विवाह बंधन में बंधे। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोगों ने धार्मिक आयोजन कर पूजा अर्चना की। अक्षय तृतीय में विभिन्न प्रतिष्ठानों का शुभारंभ, गृह प्रवेश के साथ कई नए कार्य आरंभ किए गए।
Haryana Political news: नए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत: हुड्डा गुट करेगा शक्ति प्रदर्शन
इस दौरान जगह जगह हवन, भंडारे के साथ मीठा जल भी पिलाया गया। सुबह से मंदिरो में पूजा करने वालो का तांता लगा रहा। बड़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर,सेक्टर एक स्थित श्रीपंचमुखी दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सुबह हवन के बाद दिनभर भंडारे का आयोजन हुआ।
Supervisor’s murder: मिले अहम सुराग, यूपी में डाला डेरा, जानिए कौन है हत्यारें?
बाजार में लगाई छबील:शहर के गुड बाजार में व्यापारियों ने लोगों को गन्ने का जूस पिलाकर सेवाभाव प्रदर्शित किया। इसमें जयंती प्रसाद, रमेश जैन, सुभाष जैन, सतीश जैन, चार्टर्ड अकाउंटेंट मोहित जैन आदि ने राहगीरों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
मोहित जैन ने बताया की आज के दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर श्री आदिनाथ भगवान ने छह महीने बाद गन्ने के रस से आहार किया था। यह आहार करने का सौभाग्य राजा सोम श्रेयांस को प्राप्त हुआ था।
अनोखी ट्रेन: संडे हो या मंडे, हर दिन फ्री यात्रा….वो भी 73 सालों से
मान्यता है कि इस आहार दान करने से राजा श्रेयांस ने तीर्थंकर प्रकृति का बंध किया और बाद में वे जैन धर्म के तीर्थंकर होंगे। इस अवसर पर जैन समाज के उप प्रधान सुरेंद्र जैन, खजांची नरेंद्र जैन, जैन पब्लिक स्कूल के सचिव अमित जैन, खजांची नितिन जैन, नरेश जैन, राज कुमार जैन, नीरज जैन, अतुल जैन, पूर्व प्रधान संतोष जैन, पूर्व सह सचिव योगेश जैन, रविद्र सोनी, आदेश जैन, मिक्की जैन, टिकू अग्रवाल, निर्मल यादव, चिराग जैन, पर्व जैन सहित गुड बाजार के व्यापारी भी शामिल हुए।