हरियाणा: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियो के बडी खुशी की खबर है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 3 व 4 दिसंबर को करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।
जयपुर में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांड: ताई की हत्या कर शव के टुकड़े करके जंगल में फेंके
इतना फिसदी रहा रिजन्ल्ट: लेवल-1 (PRT) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (PRT) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (PGT) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।
यहां चैक करे रिजल्ट: परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी इस वेबसाईट पर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं
लेवल वाईज रिजल्ट
लेवल-1 (PRT) की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14,482 पुरुषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 पास हुईं। पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा।
Haryana News: पिता की मौत के बाद दूध बेचकर करती थीं गुजारा… नहीं मानी हार, अनिता कुंडू ने तीन बार एवरेस्ट किया फतह
लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 पास हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा।
लेवल 3 में 5,759 महिला अभ्यर्थी हुईं पास
इसके अलावा लेवल-3 (PRT) की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,328 पुरुषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 पास हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा।