अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जिसके जरिए सरकारी विभागों में रिक्तियों, परीक्षाओं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की जानकारी सीधे युवाओं तक पहुंचेगी।
पिछले CET रजिस्ट्रेशन के दौरान कई शरारती तत्वों ने फर्जी वेबसाइट और फेसबुक पेज बनाकर अभ्यर्थियों को भ्रमित किया था। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए HSSC ने अब सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि अभ्यर्थियों की मांग पर उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया है, ताकि वे युवाओं से जुड़ सकें और उन्हें समय-समय पर जरूरी जानकारियां दे सकें। उन्होंने बताया कि अब आयोग का आधिकारिक यूट्यूब चैनल रविवार से शुरू हो गया है, ताकि युवाओं को आसानी से महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकें।
लॉन्च होने के कुछ ही घंटों में इस चैनल से 6 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़ गए। चैनल पर पहला वीडियो हिम्मत सिंह के शपथ ग्रहण समारोह का है। भविष्य में इस चैनल के जरिए आयोग की सभी गतिविधियां, रिक्तियों की जानकारी और परीक्षाओं से जुड़ी अपडेट प्रदेश के युवाओं तक पहुंचाई जाएंगी। हिम्मत सिंह ने युवाओं को आगाह किया कि एचएसएससी का कोई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट वैध नहीं है। इसलिए अभ्यर्थी केवल आधिकारिक फेसबुक और यूट्यूब चैनल से ही जानकारी लें।

















