HSSC TGT Exam 2023: परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे युवाओ के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने टीजीटी शिक्षकों के 7,471 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है।Dharuhera: हिंदू नव वर्ष पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन
ऑप्शन नहीं चुना तो कटेंगे नंबर: परीक्षा का लेकर इस बार बडा बदलाव किया है। यदि उम्मीदवार उत्तर नहीं देना चाहता है तो पांचवें विकल्प को भरने के लिए उम्मीदवार को पांच मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
इस प्रकार परीक्षा के लिए कुल 105 मिनट दिए जाएंगे। अगर कोई उम्मीदवार कोई ऑप्शन नहीं चुनता है तो प्रत्येक छोड़े गए प्रश्न के 0.95 अंक काटे जायेंगे। परीक्षा मे पास के लिए सभी का आंसर देना चाहिए।
रेवाडी नगर परिषद बैठक: भाजपा में भीतरी घात, फाईनेंंस कमेटी पर विपक्ष का कब्जा
जानिए परीक्षा के बारे में
आपको बता दें कि लिखित परीक्षा ओएमआर शीट आधारित होगी। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. कुल 100 प्रश्न होंगे तथा हर प्रश्न 0.95 अंक का होगा।
100 अंक की परीक्षा में से 95 फीसदी अंक लिखित परीक्षा के होंगे व शेष 5 फीसदी मार्क्स सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस के होंगे।
इस दिन होगी परीक्षा
22.04.2023 (सुबह और शाम)
23.04.2023 (सुबह और शाम)
29.04.2023 (सुबह और शाम)
30.04.2023 (सुबह और शाम)
06.05.2023 (सुबह और शाम)
07.05.2023 (सुबह और शाम)