HSPC : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रदूषण फैलाने वालों पर शिकंजा, कंपनियो मे मची अफरा तफरी

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रदूषण फैलाने वालों पर शिकंजा, कंपनियो मे मची अफरा तफरी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रदूषण फैलाने वालों पर शिकंजा, कंपनियो मे मची अफरा तफरी

टीम ने रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में 11 जनरेटर किए सील
HSPC  : दिल्ली एनसीआर में बढते प्रदूषण के चलते ग्रेप तीन लागू किया जा चुका है। इसी के साथ ही हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण टीम ने प्रदूषण फैलाने वालों शिकंजा कसना शुरू कर दिय है। टीम ने कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में 11 जगह जनरेटर का सील किया है। विभाग की कार्रवाई से

बता दे कि ग्रेप 3 के चलते जनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। केवल वे ही संस्थान व कपंनी जनरेटर चला सकते है जिनको विभाग से अमरजैसी में प्रमिशन मिली हुई है। शनिवार शाम को हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण टीम के एसडीओ सुधीर बलहारा, प्रवीण व दीपक ने कंपनियों व बाजार में निरीक्षण किया। टीम ने जब चैकिंग तो वे नियमों की अवहेलना कर रहे थे।Grap3

 

चेतावनी बाद भी लापरवाही: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण टीम की ओर से सभी कंपनियों की संचालकों की बैठक बुलाकर आवश्वक निर्देश दिए गए थे कि ग्रेप के चलते जनरेटर नहीं चलाना है। HSPC :

 

टीम ने रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में 11 जनरेटर किए सील
टीम ने रेवाड़ी, बावल व धारूहेड़ा में 11 जनरेटर किए सील

लेकिन इसके बावजूद कई कंपनियोंं व दुकानो में जनरेटर चालू पाए। टीमो ने उस छापेमारी की जब औद्योगिक कस्बे में पावर कट था। चालू मिले सभी जनरेटरों को सील कर दिया गया है। इतना ही चेतावनी भी दी अगर दोबारा से नियमों की अवहेलना की तो मामला दर्ज किया जाएगा।HSPC :

शनिवार को टीम ने निरीक्षण किया तो कंपनी व दुकानों में 11 जनरेटर चालू मिले। जिनको सील कर दिया गया है।ग्रेप 3 के चलते कं​पनी या दुकानो में जरनेटर चलाने पर प्रतिबध है। बार बार मुनादी करवाई जा रही है फिर भी लोग मनमानी कर रहे हैंं
हरिश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड