Horrific road accident in Haryana: हरियाणा के नारनौल क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में सवार एडवोकेट सहित तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
Haryana Police अनुसार हादसा रात के समय हुआ, जब कार नारनौल की ओर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार में आग भड़क उठी। चंद सेकंड में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नही मिला। कार में लगी आग से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।Horrific road accident in Haryana
ट्रक ओर car जलकर राख: बता दे कि आग इतनी तेजी से फैली कि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान: पुलिस के अनुसार नारनौल शहर के पास स्थित गांव नीरपुर निवासी एडवोकेट राजकुमार यदुवंशी, कपड़ा व्यापारी रविदत्त उर्फ दारा सिंह और टैक्सी चालक प्रवीण उर्फ पौमी के रूप में हुई है। तीनों एक ही कार में सवार थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

















