Honda : एक बार फिर इंडिया की मार्केट में होंडा मोटर्स अपना एक नया मॉडल इसी सप्ताह लॉच करने जा रही है। बता चला है कि ये मॉडल 7 जनवरी 2025 तक आ सकता है। जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।
Honda Elevate Black Edition के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इससे ऐसा लगा है कि इस मॉडल में कई नए डिज़ाइन और फीचर्स शामिल होंगे, जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। आइए जानते हैं होंडा एलीवेट ब्लैक एडिशन में क्या खास होगा, जिसके लिए ये चर्चा में आया हुआ है।
Honda Elevate Black Edition में फीचर्स और सुविधाएं: बता दे कि होंडा एलीवेट ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन दोनों ही टॉप वेरिएंट्स मॉडल है। इसका मतलब है कि ये दोनों ही वेरिएंट्स सभी प्रीमियम फीचर्स से लैस माने जा रहे है। इनमें सिंगल पैन सनरूफ, एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स भी बताए जा रहे है।

सबसे अहम बात यह है इन मॉडलो में एडीएएस तकनीक में कई महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए है। जिसमें खासतौर से फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग आदि शामिल है। ये फीर्चस ड्राइविंग को और भी सुरक्षित बनाने में सहयोगी है।
बताया जा रहा है कि एलीवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में भी लगभग वही डिज़ाइन और फीचर्स होंगे, जो ब्लैक एडिशन दिए गए है । इसमें ऊपरी ग्रिल, रूफ रेल्स और दरवाजों के निचले हिस्सो पर काला डिजाईन दिया गया है। ।
Honda Elevate Black Edition कीमत: Honda Elevate की एक्स-शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से लेकर 15.41 लाख रुपये के मानी जा रही है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक सभी कीमत जारी नहीं की गई है। ब्लैक एडिशन की कीमत मौजूदा मॉडल से 75,000 रुपये से ज्यादा हो सकती है।
भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Creta, Seltos, Grand Vitara, Kushaq और Taigun से देखने के लिए मिलेगा। बाजार में Honda Elevate मॉडल काफी चर्चा में है।
जानिए इसके ईंजन की क्षमता: होंडा एलीवेट ब्लैक एडिशन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन में121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट होती है जो इसे मैन्युअल या CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
हालांकि इसके ईंजन में कोई बडा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसकी डिलीवरी में कुछ नए फीचर्स और डिज़ाइन दिए गए है जो सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है।
















