हरियाणा पुलिस के DSP निलंबित, गृहमंत्री अनिल विज ने बताई ये वजह

ANIL VIJ

हरियाणा: प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के खाते मे माफी नाम की कोई चीज ही है। अगर काम के चलते लापरवाही मिली तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। एक बार अनिल बिज ने हिसार के डीएसपी रोहतास को निलंबित करने के आदेश दिए है। जैसे ही निलंबन के आदेश दिए तो जन परिवाद समिति के बैठके मे सन्नाटा छा गया।Rewari News: धारूहेडा सोसायटी में हुई कहासुनी, गार्ड का सिर फोडा..Video वायरल

बैठक मे दिया आदेश

गृहमंत्री अनिल विज शुक्रवार को जनपरिवाद समिति की बैठक लेने हिसार पहुंचे। दोपहर 12 बजे बैठक लेने के लिए पहुंचे अनिल विज ने समस्याओं की सुनवाई शुरु की। समस्या सुनते ही मंत्री अनिल विज ने डीएसपी रोहतास को निलंबित करने के आदेश दे दिए।

कापरेटिव हाउसिंग सोसायटी के खिलाफ केस दर्ज

बता दे कि गृहमंत्री के हिसार आने से एक दिन पहले पुलिस अधिकारियों ने गृहमंत्री के आदेश पर अमल करते हुए कापरेटिव हाउसिंग सोसायटी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

SUSPENDED

सुनाया था ये फैसला

करीब तीन महीने बाद भी अधिकारी निलंबित नहीं हुए तो गृहमंत्री ने सीएम को चिठ्ठी लिखकर नाराजगी जाहिर की थी। साथ ही यह कहा था कि जब तक अधिकारी निलंबित नहीं होंगे तब तक बैठक में नहीं जाएंगे।

जिसके बाद हांसी के नायब तहसीलदार को निलंबित किया गया। असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने कोर्ट से स्टे आर्डर ले लिया। जिसके चलते उन्हें निलंबित नहीं किया गया।Rewari: नंदरामपुर बास में चोरी, पडोसी ही निकले चोर, दोनो यूं चढे हत्थे

पहले भी दिखा चुके है कईयो को बाहर का रास्ता

सितंबर 2022 तक बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह हिसार में जन परिवाद समिति की बैठक के चेयरमैन थे। अक्टूबर 2022 में अनिल विज को इस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया था।

13 जनवरी को पहली बार गृहमंत्री अनिल विज बैठक लेने पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने हांसी के नायब तहसीलदार, सहकारी समितियों के असिस्टेंट रजिस्ट्रार को निलंबित करने के आदेश दिए थे।