HIFRESH Portable Air Cooler: सिर्फ 550 रूपए में घर बैठे खरीदे AC, जानिए पूरी डिटेल्स

HIFRESH Portable Air Cooler
Spread the love

HIFRESH Portable Air Cooler : पिछले दस दिन ने गरमी सिमट ढाह रही हैं ऐसे मे हर कोई कम से कम बजट जे ऐसी लेना चाहता है। अगर आप कोई एसी (AC) खरीदने जा रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ ले, यहा पर हम आपको सस्ता ऐसी के बारे मे बताने जा रहे है।

 

यह HIFRESH Portable Air Cooler आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसकी कीमत मार्केट 10 से 11 हजार रुपये है, लेकिन इसको आप महज 550 रूपए मे ले सकते है।Best Budget Bikes: मिलेगा पावर के साथ दमदार माइलेज, बाइक की कीमत महज इतनी, फिरे देरी क्योंं?

 

अमेजन की वेबसाइट पर यह 13500 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि अमेजन पर 30 से 40 फीसदी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके आलावा इसपर स्पेशल बैंक ऑफर भी मि रहा है।

अगर आप इसे एचडीएफसी (HDFC) बैंक कार्ड के जरिए भुगतान करके खरीदते हैं तो आपको 1150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके आलावा आप इसे 550 रुपये की शुरूआती ईएमआई (EMI) के साथ खरीद सकेंगे।

https://www.google.com/search?q=hifresh+portable+air+cooler&sxsrf=APwXEdelRD648uLBOp0If9klA5sM3gKE5Q:1684759146343&source=lnms&tbm=isch&sa=X&ved=2ahUKEwi9qszz-Ij_AhWdxTgGHfJHDDMQ_AUoA3oECAIQBQ&biw=1280&bih=601&dpr=1.5

 

कही भी उठा ले जा सकते हैसबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पोर्टेबल है। यानी आप इसे कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं। आपको शायद यकीन न हो, लेकिन यह बहुत बेहतरीन कूलिंग करता है। इसमें और भी कई सारी दी गई हैं। इसमें स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं।

जबरदस्त माइलेज, मल्टी फीचर्स के साथ धूम मचाएगी Maruti Jimny, जानिए टेक्नोलॉजी का नाम
जानिए इसी खासियत
यह Portable Air Cooler काफी काम है। इसमें 4 मोड नार्मल, नेचर, स्लीप और कोल्ड मिलते हैं। इसी के साथ हवा को कंट्रोल करने के लिए तीन मोड मिलते हैं। यह आपको जलती-तपती बर्फीली ठंडी हवा का अहसास देगा।

HIFRESH Portable Air Cooler में 4.1 लीटर पानी का टैंक मिलता है। इसे एक बार भरकर पूरे 15 घंटों तक चलाया जा सकता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बहुत कम बिजली खर्च पर AC जैसी ठंडक मिलेगी।

आप इसे घर या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सबसे अच्छा रहेगा।