मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Hero Motocorp Price Hike: एक जुलाई से Hero Motocorp के बाइक और स्कूटर होंगे महंगे, जानिए किस मॉडन कितने बढेगे दाम

On: June 24, 2024 9:41 PM
Follow Us:

Hero Motocorp Price Hike: देश की जानी मानी दो-पहिया वाहन निर्माता Hero MotoCorp एक जुलाई से अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में बढोतरी करने जा रही है। कंपनी के अनुसार कीमतों में संशोधन लगभग 1500 रुपये तक होगा । इतना ही यह वृद्धि हर मॉडल पर होगी।

Hero MotoCorp ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2024 से वह अपनी कुछ स्कूटर और मोटरसाइकल मॉडलों की कीमतों में लगभग 1500 रुपये तक की बढोतरी कर ही है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा करते कहा कि इस कदम को उन्हें उत्पादन की उच्च लागत के कारण उठाना पड़ रहा है। यानि तेजीे से बढ रही गाडी पर लागत के चलते यह निर्णय लिया गया है।

बता कि लंबे समय से नंबर वन रहा दुपहिया वाहन हीरो मोटो कार्प किसी परिचय का मोहताज नही है। भले ही कितने ही सस्ते मॉडल मार्किट में आ चुके हो लेकिन हीरो को नंबर के ताज छिनने अभी काफी असभव है।

यह भी पढ़ें   Mausam Update: दिल्ली NCR में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, कल से 5 दिन तक बारिश का आसार

देश का सबसे बड़ा दो-पहिया वाहन निर्माता ने कहा कि कीमतों में संशोधन लगभग 1500 रुपये तक होगा और यह वृद्धि विभिन्न मॉडल्स और बाजारों के अनुसार भिन्न होगी।

HERO NIRANJAN

शेयर Marker में आया उछाल

Hero MotoCorp के शेयर में सोमवार का काफी उछाल आया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार दोपहर में कंपनी के शेयर 5489.05 रुपये पर थे, जिसमें 0.68 प्रतिशत या 37.15 रुपये की बढ़त थी। इस शेयर का 52 सप्ताहीय उच्चतम मूल्य 5894.30 रुपये है। जबकि, 52 सप्ताहीय निम्नतम 2768.55 रुपये है। कंपनी की बाजारी मानक बीएसई पर सोमवार को 1,09,743.19 करोड़ रुपये पर बंद हुई।

यह भी पढ़ें  Nepal के उप-प्रधानमंत्री करेंगे दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन

जानिए कौन कौन मॉडल है हीरो के: Hero MotoCorp स्प्लेंडर सीरीज, एचएफ डीलक्स और ग्लैमर जैसी कई बाइक्स बेचता है। इसके पोर्टफोलियो में Splendor+, Splendor + Xtec, Splendor+ Xtec2.0, HF Deluxe, HF100, Glamour, Passion Xtec, Super Splendor Xtec, Passion+, Super Splendor, Glamour Xtec, Xtreme 160R 4V, Xtreme 160R, Xtreme 200S 4V, Xtreme 125R, Xpulse 200 4V और Xpulse 200T 4V जैसी बाइक्स शामिल हैं। इसके स्कूटर सीरीज में ज़ूम और डेस्टिनी 125 एक्सटेक मॉडल शामिल है।

हीरो मोटोकॉर्प का दुनिया में बड़ा नाम
हीरो मोटोकॉर्प देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी के टू-व्हीलर विदेशों के मार्केट में भी बिकने के लिए जाते हैं। वहीं भारतीय बाजार में इस कंपनी के मॉडल्स को काफी पसंद किा जाता है।

यह भी पढ़ें  Dharuhera News: उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर 18 को

हालांकि पिछले साल के मुकाबले मई 2024 में कंपनी की सेल में 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि मई 2024 में हीरो की 4,791450 बाइक की सेल हुई। पिछले साल मई 2023 में कंपनी ने 5,08,309 यूनिट्स की सेल की थी। पिछले साल की वजय से इस साल कम सेल हुई है।

एक्सपोर्ट में इजाफा: मई 2024 में हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपोर्ट सेल में इजाफा देखने को मिला है। हीरो की पिछले साल मई 2023 में 11,165 यूनिट्स की सेल हुई थी। वहीं मई 2024 में हीरो ने विदेशी बाजार में 18,673 यूनिट्स को सेल किया है.

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now