मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हीरो मोटोकॉर्प ने फिर लहराया परचम, सिर्फ 32 दिन में बेच डालीं इतनी लाख गाड़ियां

On: November 17, 2023 8:30 AM
Follow Us:

Hero Record Festive Sales: एक बार फिर फिर हीरो मोटोकॉर्प ने विश्व में नया रिकोर्ड कायम कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 32 दिन में 14 लाख से अधिक दोपहिया वाहन बेचकर त्योहारी सीजन में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है।विधायक बलजीत यादव को इस गांव में पहनाई गई जूतों की माला, कार्यकर्ताओ में हुई हाथापाई, तीन युवक दबोचे

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटो कोर्प किसी परिचय की मोहताज नहीं है। कंपनी ने नवरात्र के पहले दिन से 15 नवंबर को ‘भाई दूज’ के बीच बिक्री का यह आंकड़ा हासिल किया।

यह भी पढ़ें  PM आवास योजना का पोर्टल ठप, ऐसे कैसे होंगे घरो के सपने पूरे ?

HERO

ग्राहकों के बीच जोरदार डिमांड

उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि ग्रामीण क्षेत्र में वृद्धि लौट रही है जो देश और खासकर दोपहिया उद्योग के लिए अच्छा संकेत है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, ” मजबूत ब्रांड खंड, व्यापक वितरण और इस साल पेश किए गए नए उत्पादों ने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में वृद्धि को बढ़ाने में मदद की।

हीरो ने लहराया परचम: त्योहारी सीजन में जहां वाहन निर्माताओं को अच्छा—खासा मुनाफा होता है, वहीं कुछ वाहन निर्माताओं की तो चांदी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है देश में सबसे ज्यादा बाइक्स बेचने वाली हीरो के साथ।

यह भी पढ़ें  Solar Expressway: देश का पहला सोलर एक्सप्रेस वे, 7 जिलों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेस वे, 1 लाख घरों को मिलेगी बिजली

 

HERO PASION

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से जारी बयान के अनुसार, ग्रामीण बाजारों में मजबूत मांग के साथ-साथ प्रमुख शहरी केंद्रों में स्थिर खुदरा बिक्री के दम पर कंपनी ने पिछले वर्ष की तुलना में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वहीं 2009 में त्योहारों के दौरान 12.7 लाख इकाइयों की बिक्री के अपने सबसे ऊंचे आंकड़े को भी पार कर लिया।RAJASTHAN: सऊदी अरब के होटलो में परोसी जाएगी अलवर की प्याज

 

रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई

उन्होंने कहा कि प्रमुख शहरी केंद्रों के सकारात्मक रुख के अलावा ग्रामीण बाजारों में मजबूत ग्राहक मांग ने भी रिकॉर्ड खुदरा बिक्री दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें  Earthquake: हरियाणा के फरीदाबाद में डोली धरती, जानिए कितनी थी भूंकप की तीव्रता

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबार अधिकारी (इंडिया बिजनेस यूनिट) रंजीवजीत सिंह ने कहा कि मध्य, उत्तर, दक्षिण और पूर्व क्षेत्रों में अच्छी दोहरे अंक की वृद्धि के साथ कंपनी ने अच्छी खुदरा बिक्री दर्ज की है।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now