दिल्ली: देश की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने एक बार फिर अपने ग्राहकों झटका देने जा रही है। कल यानि 3 जुलाई से एक बार फिर स्कॅूटर व बाइक के रेट में बढोतरी की जा रही है।Rewari: रात को खाना खाकर सोया था, सुबह पेड से लटका मिला
अगर आप अपने लिए हीरों की एक नई मोटरसाइकिल या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको अब अपने बजट को बढ़ाना होगा । यानि पहले बजट से इस बार डेढ फीसदी रेट ओर बढाए जा रहे है।
चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार हुई बढ़ोतरी
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में दूसरी बार कीमत में बढ़ोतरी की है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछली बार मार्च माह मे दो फीसदी कीमतो मे बढातरी की थी। वही अब जुलाई से एक बार फिर डेढ फीसदी रेट बढाए जा रहे है।Haryana: विपक्ष का क्या है सपना, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने ‘नवसंकल्प रैली में सुनाई दिल की बात
जानिए क्यों बढाई जाएगी कीमत
कंपनी का कहना बाइक में कई तरह के बदलाव किए जा रहे है जिससे लागत बढ जाती है। इसी लागत की पूर्ति करने के लिए कंपनी के लिए रेट मे बढोतरी करनी पडती है। हालांकि प्रतिस्पधा के चलते रेट को बढाना कई बार महंगा पड जाता है, लेकिन घाटे में प्रोडेक्ट को बेचना कोई नहीं चाहता।
किया जा रहा है बदलाव
हीरो मोटो कार्प की ओर से कंपनी के मॉडलो के कई तरह के नए बदलाव लिए जा रहे है। बीएस 6 के चलते ये बदलाव मार्केट की डिमांड व ग्राहक की रूचि के चलते जरूरी भी है। अब देखना यह है कि हीरो मोटो कोर्प की ओरे से कीमत बढाने पर बिक्री की रेस्यो पर क्या प्रभाव पडेगा