मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HBSE Result: 10 वीं और 12 वीं की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, फटाफट करें यहां Check

On: November 26, 2024 2:35 PM
Follow Us:

HBSC Result ;  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा अक्तूबर-2024 में आयोजित करवाई गई 10 वीं और 12 वीं की शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा में 16976 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 11413 उत्तीर्ण हुए तथा 5563 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। HBSE Result

 

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया ने सेकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा में 5022 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 3154 उत्तीर्ण हुए तथा 1621 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट (E.I.O.P.) आयी है। ओवरआल सेकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 62.80 प्रतिशत रहा।HBSC Result

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खबर, अब मोबाइल ऐप से होगी कपास की सीधी बिक्री, जानिए कपास किसान ऐप से पूरा प्रोसेस

उन्होंने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट हुए 3138 छात्रों में से 62.46 पास प्रतिशतता के साथ 1960 छात्र पास हुए तथा 1884 छात्राओं मे से 63.38 पास प्रतिशतता के साथ 1194 छात्राएं पास हुई।HBSC Result

सीनियर सेकेण्डरी शैक्षिक पूरक परीक्षा का परिणाम 59.19 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 6900 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 4084 उत्तीर्ण हुए तथा 2647 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया ने परीक्षा में 4543 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2717 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 59.81 रही तथा प्रविष्ट हुई 2357 छात्राओं मे से 1367 छात्राएं पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 58.00 रही।HBSC Result

यह भी पढ़ें  Haryana Railway Train : हरियाणा के इन जिलों के लिए खुशखबरी, चलेगी स्पेशल ट्रेन

 

 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सेकेण्डरी मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम 67.23 प्रतिशत रहा है।  (Bhiwani Board) इस परीक्षा में 16976 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 11413 उत्तीर्ण हुए तथा 5563 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है।HBSC Result

 

ये रहा परिणाम: अब अलग अलग रिजल्ट देखा जाए तो लडकियों की पास प्रतिशता ज्यादा रही है। बता दे कि परीक्षा में भाग लेने वाले 9787 छात्रों में से 6570 छात्र पास हुए, जबकि 7188 प्रविष्ट हुई छात्राओं मे से 4843 छात्राएं पास हुई।HBSC Result

यह भी पढ़ें  Rajasthan News: दांव पर लगी दो केंद्रीय मंत्री समेत इन दिग्गजों की साख, जानिए क्या है सर्वे के समीकरण

यहां देखें परिणाम में: जिन​ विद्यार्थियो ने इस बार परीक्षा दी है वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर भी देख सकते है। अगर कोई रिजल्ट को लेकर संतुष्ठ नही है तो वह 20 दिन के दौरान अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now