मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryanvi Model Sheetal Choudhary: हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी का मर्डर, आखिरी वीडियो कॉल ने खोला राज

On: June 16, 2025 10:54 PM
Follow Us:
Haryanvi Model Sheetal Choudhary: Murder of Haryanvi model Sheetal Choudhary, last video call revealed the secret

 

Haryanvi Model Sheetal Choudhary Murder News: 23 साल की एक मासूम सी लड़की (Sheetal Choudhary) जिसकी आंखों में हजारों सपने थे. सपने मॉडल बनकर पूरी दुनिया में छा जाने की. मगर, आज उसकी लाश एक नहर में मिली. इस युवती का नाम है सिम्मी चौधरी. मॉडलिंग की दुनिया में उसे शीतल नाम से लोग जानते थे.

सोमवार को हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा इलाके में उसका शव मिला. पुलिस के अनुसार, उसका गला रेत दिया गया है. उसकी बेरहमी से हत्या की गई. पुलिस के अनुसार, शीतल का गला रेतकर शव नहर में फेंक दिया गया.

whatsapp image 2025 06 16 at 113354 am 1750053856

कई दिन से लापता थी शीतल चौधरी

शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल कई दिनों से लापता थी. उसने पानीपत के मतलौडा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायत में नेहा ने बताया कि 23 वर्षीय शीतल 14 जून को अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. शीतल पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी. वह एक मॉडल थी और हरियाणा संगीत उद्योग में भी काम करती थी. उसने संगीत उद्योग में काम करना छह महीने पहले ही शुरू किया था.

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के इस जिले को मिला देश के टॉप 15 स्वच्छ शहरों में मिला स्थान

whatsapp image 2025 06 16 at 105940 am 1750053630

वीडियो शूट करने गई थी बाहर

14 जून को भी वह एक म्यूजिक वीडियो शूट करने के लिए बाहर गई थी. नेहा ने पुलिस को बताया कि शीतल ने 14 जून को ही उसे फोन कर कहा था कि उसके एक दोस्त सुनील ने शूटिंग स्थल पर उसके साथ मारपीट की थी. नेहा ने कहा, “शीतल ने यह भी बताया कि सुनील उस पर उसके साथ चलने के लिए दबाव डाल रहा था. इसना कहते ही शीतल का फोन बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हो पाया.”

यह भी पढ़ें  Haryana: गीता जयंती महोत्सव समापन पर रेवाड़ी में निकाली शोभा यात्रा

684fcce7d4de4 haryanvi model sheetal murdered 165058457 16x9 1

शीतल की बहन ने किया दावा

नेहा ने पुलिस को बताया कि 15 जून को सुनील की कार दिल्ली में नहर में फिसल गई थी, लेकिन जब उसे बचाया गया तो शीतल कार में मौजूद नहीं थी. नेहा ने कहा, “हमें संदेह है कि सुनील ने मेरी बहन की हत्या की है और वह झूठी कहानी गढ़ रहा है.” नेहा ने यह भी दावा किया कि सुनील ने शीतल को उससे शादी करने के लिए मजबूर किया लेकिन शीतल ने इनकार कर दिया था, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था.

नेहा ने बताया कि इसराना के रहने वाले सुनील के करनाल के मॉडल टाउन वाले होटल सुकून में शीतल काम करती थी. इसी दौरान उसने शूटिंग भी करनी शुरू की थी. होटल में काम करने के दौरान ही सुनील ने शीतल के साथ दोस्ती की थी. सुनील के शादीशुदा होने की बात पता चली, तो उसने काम छोड़ दिया. मगर सुनील उससे शादी करने की जिद करता रहा. मामले में आगे की जांच चल रही है. शीतल की पहचान उसके हाथों और छाती पर बने टैटू से हुई.

यह भी पढ़ें  विश्व पर्यावरण दिवस: Say No To Use Plastic Bags: डा. बनवारी लाल

शीतल केस में पुलिस का खुलासा

शीतल का दोस्त जो आखिरी समय में उसके साथ में था, उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  इसका नाम सुनील है. पानीपत पुलिस सुनील से पूछताछ कर रही है. पानीपत पुलिस ने कहा कि सुनील किसी बात का सही जवाब नहीं दे रहा और कहानियां बना रहा है.  पुलिस ने बताया शीतल भी शादीशुदा है. अपने पति से उसका विवाद चल रहा था. शीतल का 5 महीने का बच्चा भी है. खानपुर मेडिकल कॉलेज शीतल की डेडबॉडी को पोस्टमाटर्म के लिए भेजा गया है.

 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now