HARYANABREAKING NEWSNATIONAL

Haryanvi Dance: डोली शर्मा का डांस देख आगे पीछे मंडराने लगे ताऊ, खूब उड़ाए नोट, वायरल हुआ Video

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांसर्स के धमाकेदार डांस की दुनिया दिवानी है। सपना चौधरी, मुस्कान बेबी और गोरी नागोरी का नाम हरियाणा की टॉप डांसर्स में शुमार है। इनके लटके- झटके दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते है।

यूं तो सपना के अलावा भी कई डांसर्स सोशल मीडिया पर छाई रहती है। लेकिन इस लिस्ट में एक नाम सबसे खास है और वो है डोली शर्मा का। डोली शर्मा डांस के मामले में सपना चौधरी को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है।

डोली शर्मा का डांस वीडियो वायरल

Haryana News, haryana news in hindi,HARYANA HINDI NEWS , HARYANA HINDI NEWS , HARYANA KI Breaking News ,HARYANA
Big breaking: सोनू सूद की पत्नी सोनाली का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, हाइवे पर ट्रक से हुआ कार का टक्कर

इन दिनों इंटरनेट पर डोली शर्मा का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डोली शर्मा की खूबसूरती और अदा फैंस को मदहोश कर रही है। इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के पसीने छुट गए। यूट्यूब पर इस डांस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

8 महीने पहले आए डोली के इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसमें वह हरयाणवी गाने पर दमदार ठुमके लगा रही है। सफेद रंग के टाइट सूट में डोली शर्मा स्टेज पर हुस्न का जलवा बिखेर रही है। डांसर के हॉट मूव्स और कातिलाना एक्सप्रेशन पर मौजूदा दर्शक पागल होते जा रहें है। वहीं कुछ लोग स्टेज पर चढ़कर कर डाली के साथ ठुमके लगाते हुए भी नजर आ रहे है। ऐसा पहली बार नहीं है, जब डोली शर्मा के दमदार परफॉर्मन्स ने लोगों की नींद उड़ा दी है।

Kal ka Mousam 25 March 2025
Kal ka Mausam 26 March 2025 : हरियाणा समेत उत्तर भारत में कल का मौसम, इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि

लोग डांसर के डांस को देखने के लिए काफी दूर-दूर से आते है। बच्चें हो या बूढ़े सब इनकी दिलकश अदा और जबरदस्त ठुमकों के दीवाने रहते है। यदि आपने अब तक डोली शर्मा का ये जबरदस्त डांस वीडियो नहीं देखा है। तो मानों अपने अब तक कुछ भी नहीं देखा है। तो बिना देर किए यहां डालें अपनी एक नज़र।

 

आईजीयू रेवाड़ी में योग विषय पर साप्ताहिक राष्ट्रीय कार्यशाला दीप प्रज्ज्लित करके शुभांरभ किया।
Haryana News: मर्म शरीर में होंते है 107 ऊर्जा केंद्र, जानिए कैसे करते ये काम: डॉ. अजयपाल

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button